Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:08 IST, February 27th 2024

10 सालों में भारत की स्पेस इकोनॉमी 5 गुना बढ़कर 44 बिलियन डॉलर तक जाएगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने दावा किया है कि आने वाले 10 सालों में भारत की स्पेस इकोनॉमी 5 गुना बढ़कर 44 बिलियन डॉलर तक जाएगी।

VSSC में पीएम मोदी | Image: @BJP4India-X

PM Modi at VSSC: भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर वीएसएससी में दावा किया है कि आने वाले 10 सालों में भारत की स्पेस इकोनॉमी 5 गुना बढ़ेगी। उन्होंने दावा किया है कि आने वाले 10 साल में भारत की स्पेस इकोनॉमी 44 बिलियन डॉलर होगी।

वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के दिन को हमने स्पेस डे के तौर पर मान्यता दी। आप सभी ने देश की स्पेस यात्रा में भारत को उपलब्धियों में एक से बढ़कर एक पल दिए। हमने कई रिकॉर्ड बनाए। एक ही मिशन में 100 से अधिक सैटेलाइट लॉन्च करने वाला देश हमारा भारत है।"

पीएम मोदी ने कहा कि आपने आदित्य एल-1 को पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर सुरक्षित रुप से अपने ऑर्बिट तक पहुंचाया है। दुनिया के कुछ ही देश ऐसा कर पाए। 2024 को शुरू हुए कुछ हफ्ते ही हुए इतने कम समय में एक्सपो सेट और इसेक्ट थ्रीडीएस जैसी सफलता हासिल की।

5 गुना होगी भारत की स्पेस इकोनॉमी

पीएम मोदी ने  भारत के स्पेस सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, “आप सभी मिलकर भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल रहे हैं। अनुमान है कि आने वाले 10 सालों में भारत की स्पेस इकोनॉमी 5 गुना बढ़कर 44 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। स्पेस के क्षेत्र में भारत बड़ा ग्लोबल कमर्शियल हब बनने जा रहा है।”

विक्रम साराभाई स्पेश सेंटर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "आज भारत के लिए ऐसा ही क्षण है। आज की युवा बहुत भाग्यशाली है, जिन्हें ऐतिहासिक कामों का यश मिल रहा है। ये नए काल चक्र की शुरुआत है। इस नए काल क्षेत्र में भारत अपना स्पेस लगातार बड़ा बना रहा है। ये हमारे स्पेस प्रोग्राम में भी साफ दिखाई दे रहा है। भारत वो पहला देश बना जो चंद्रमा के साउथ पोल पर तिरंगा फहराया। आज शिवशक्ति प्वाइंट पूरी दुनिया को भारत के सामर्थ से परिचित करा रहा है।"

पीएम मोदी ने कहा, "विक्रम साराभाई स्पेश सेंटर में एक और ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं। कुछ देर पहले देश पहली बार अपने चार गगनयान यात्रियों से परिचित हुआ। ये सिर्फ चार नाम और इंसान नहीं है ये 140 करोड़ को स्पेस में ले दाने वाली शक्तियां हैं। 40 साल के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने वाला है। लेकिन इस बार समय भी हमारा काउंट डाउन भी हमारा और रॉकेट भी हमारा है।"

Updated 13:21 IST, February 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.