Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:18 IST, May 2nd 2024

Whatsapp में की ये गलती तो रिस्ट्रिक्ट हो जाएगा आपका अकाउंट, आ रहा है नया फीचर

व्हाट्सएप जो नया फीचर लेकर आ रहा है, उसके बाद अगर आपने गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा।

WhatsApp के नए फीचर में की ये गलती तो बंद होगा अकाउंट | Image: Unsplash

साइबर फ्रॉड के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर आने वाला है, जिससे आपको सावधान रहने की जरूरत है। नए फीचर के आने के बाद अगर आप गलतियां करते हैं तो आपका अकाउंट रिस्ट्रिक्ट हो सकता है। बता दें, चर्चा ये थी कि अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा लेकिन जानकारी के अनुसार अकाउंट ब्लॉक नहीं रिस्ट्रिक्ट होगा।

बता दें, व्हाट्एप ने इससे पहले लाखों इंडियन अकाउंट्स को बैन किया है। मामले में भारत सरकार ने व्हाट्एप के साथ बात करने की कोशिश भी की थी। दरअसल, मेटा व्हाट्सएप में ऐसा फीचर ला रहा है, जिसमें अगर आपके अकाउंट पर किसी तरह की कोई भी संदिग्ध गतिविधि नोटिस की जाती है तो अकाउंट तुरंत रिस्ट्रिक्ट कर दिया जाएगा। अगर यूजर व्हाट्सएप के किसी भी गाइडलाइंस का उल्लंघन करेंगे तो उनके अकाउंट को रिस्ट्रिक्ट कर दिया जाएगा।

एक बार रिस्ट्रिक्ट होने के बाद नहीं कर पाएंगे चैट

पोर्टल की ओर से रिलीज जानकारी के अनुसार आप एक बार रिस्ट्रिक्ट कर दिए जाते हैं तो फिर आप अस्थायी रुप से नई चैट करने की सुविधा खो देंगे। हालांकि, कुछ वक्त के बाद रिस्ट्रिक होने के बावजूद भी आप बाद में चैट और कॉल कर पाएंगे। इसके साथ ही रिस्ट्रिक्ट होने के बाद आपको मैसेज मिलते रहेंगे।

24 घंटे तक किसी से भी नहीं कर सकेंगे चैट

जानकारी के अनुसार कोई स्पैम या ऑटोमेटेड मैसेज भेजते हैं तो आपके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा। फिर पॉपअप बॉक्स के जरिए आपको जानकारी दी जाएगी। पॉपअप में ये जानकारी भी दी जाएगी कि आप कितने दिनों के लिए आपको रिस्ट्रिक्ट किया गया है। इसके साथ ही आप 24 घंटे तक किसी के भी साथ ना तो चैट कर पाएंगे ना ही वॉइस कॉल कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: LG वीके सक्सेना का DCW पर बड़ा एक्शन, दिल्ली महिला आयोग से निकाले गए 223 कर्मचारी

अपडेटेड 12:26 IST, May 2nd 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: