Download the all-new Republic app:

Published 20:53 IST, April 11th 2024

Phone Storage Full: काम की फाइल या ऐप को हटाना समझदारी नहीं, इस तरह फोन में बनाएं जगह

कई बार स्मार्टफोन का स्टोरेज फुल हो जाता है। ऐसे में जरूरी फाइल्स और ऐप को डिलीट करना पड़ता है। ऐसे में इससे बचने के लिए आप कुछ टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
फोन स्टोरेज को कैसे करें मैनेज | Image: Freepik
Advertisement

Smartphone Storage Space Tips And Tricks: आज के समय फोन हर किसी की जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा बन चुका है। एक बार को लोग खाना छोड़ सकते हैं, लेकिन फोन (Phone) के बिना जिंदगी की कल्पना करना शायद मुश्किल हो। इसमें अपने खास पलों की यादों से लेकर काम की फाइल और ऐप्स भी रखते हैं, जो समय-समय पर उनके काम आते हैं। ऐसे में फोन की स्टोरेज (Phone Storage) भरने लगता है।

फोन की स्टोरेज भरना बहुत ही कॉमन सी बात है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप ज्यादा कुछ डाउनलोड नहीं करते हैं, फिर भी आपके स्मार्टफोन (Smartphone) की स्क्रीन पर फोन स्टोरेज फुल का नोटिफिकेशन आने लगता है। ऐसे में लोग फोन से बिना काम की चीजों को डिलीट करके स्पेस बना लेते हैं, लेकिन दिक्कत तो तब आती है जब स्टोरेज बनाने के लिए जरूरी फाइल या ऐप को डिलीट (Delete) करना पड़ता है। ऐसे में आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स (Phone Storage Tips And Tricks) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

बार-बार भर जाता है आपके फोन का भी स्टोरेज?

कई बार ऐसा होता है कि लोग ज्यादा कुछ डाउनलोड नहीं करते हैं, लेकिन फिर भी उनके फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है। ऐसे में इसके पीछे की वजह के बारे में जानना जरूरी है। दरअसल, अक्सर स्मार्टफोन में लोग तरह-तरह के फोटोज, वीडियोज और फाइल्स (Files) को सेव करके रखते हैं। वहीं, कुछ ऐप्स के जरिए कई ऐसी चीजें भी सेव हो जाती हैं, जिसे हम सेव नहीं करना चाहते हैं या फिर जिसके बारे में हम अनजान हों। जिसकी वजह से फोन में स्पेस नहीं बचता है।

बिना फाइल्स और ऐप्स को डिलीट किए ऐसे बनाएं फोन में स्पेस

मेल्स-स्पैम (Mails-Spam) को करें क्लियर
जब भी हम कोई नया ऐप इस्टॉल करते हैं, तो उससे जुड़ी कई मेल्स (Mails) आने लगती हैं। यह फोन की स्टोरेज की काफी प्रभावित करता है, जिसकी वजह से कई बार फोन हैंग भी होने लगता है। ऐसे में आप मेल और स्पैम फोल्डर को समय-समय पर क्लीन करते रहें और काम की चीजों के आलावा सभी चीजों को हटा दें।

Advertisement

ऐप कैशे (App Cache) को रखें क्लियर
सभी फोन्स और ऐप्स में कैशे होता है। जब आप किसी ऐप को डाउनलोड करते हैं, तो वह फोन की स्टोरेज को काफी भर देता है। ऐसे में फोन और ऐप के कैशे को क्लियर करते रहना चाहिए। इससे फोन की स्टोरेज भी खाली रहती है और फोन स्मूद भी काम करता है।

क्लाउड (Cloud) का करें इस्तेमाल
अपने फोन में फोटोज या कोई जरूरी फाइल रखने की बजाय इसे आप लैपटॉप या कंप्यूटर में रख सकते हैं, अगर आपके पास यह नहीं है, तो आप ड्राइव या क्लाउड में इसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे फोन भी खाली रहेगा और आपके काम की चीजें भी सुरक्षित रहेंगी।

Advertisement

बिना काम के ऐप्स को करें अनइंस्टॉल (Uninstall)
अक्सर लोगों के फोन में कुछ बेकार सी ऐप्स पड़ी होती हैं, जिनका यूज भी नहीं होता है। इस तरह के ऐप्स स्टोरेज (Apps Storage) बढ़ाने का काम करते हैं। ऐसे में जो ऐप्स जरूरी न हो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें।

ऑटो डाउनलोड (Auto Download) को बंद कर दें
अगर किसी ऐप्लिकेशन (Application) के लिए आपने ऑटो डाउनलोड को एक्टिव किया है, तो उसे भी बंद कर दें, क्योंकि इसकी वजह से आपका नेट ऑन होते ही बैकग्राउड में कई बिना मतलब की चीजें ऑटो डाउनलोड हो जाती है, जिनके बारे में आपको मालूम भी नहीं होता है और ये फोन की स्टोरेज (Phone Storage Solution) भी भर देती है।

Advertisement

स्टोरेज ऑप्शन को करते रहें क्लीन
एंड्रॉइड स्मार्टफोन के स्टोरेज ऑप्शन में जाकर अलग-अलग कैटेगरी से सभी अनवांटेड फाइल्स, सांग, वीडियो आदि को डिलीट करें। इससे स्मार्टफोन का बहुत स्टोरेज खाली होगा।

फ्री अप स्पेस (Free Up Space)
आज कल स्मार्टफोन्स काफी एडवांस फीचर्स के साथ आने लगे हैं। इसी कड़ी में अब एंड्रॉइड स्मार्टफोन में डिफॉल्ट रूप से फ्री अप स्पेस मिलने लगा है। ऐसे में जब भी आपके फोन का स्टोरेज फुल हो, तो सबसे पहले आप फ्री अप स्पेस (Free Up Space) से मोबाइल में जगह बनानी शुरू करें।

व्हाट्सएप स्टोरेज मैनेजर का करें इस्तेमाल (Whatsapp Storage Manager)
आज कोई भी ऐसा नहीं होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करता हो। इसके जरिए करोड़ो लोग मैसेज/फोटो/वीडियो सेंड और रिसीव करते हैं। ऐसे में अक्सर ही फालतू के वीडियो और फोटोज डाउनलोड होते हैं, जो फोन की गैलरी ऐप में सेव हो जाते हैं। जिसकी वजह से फोन का स्टोरेज भर जाता है। ऐसे में इसे मैनेज करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • व्हाट्सएप (Whatsapp) फोटो या किसी अन्य मीडिया को हटाने के लिए आप मैसेजिंग ऐप के स्टोरेज मैनेजर (Storage Manager) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप बस व्हाट्सएप ऐप खोलें और फिर Setting में जाएं यहां आपको Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा। फिर Manage Storage पर क्लिक करें।
  • अब आपको फाइलों की एक लिस्ट दिखाई देगा जो 5MB से बड़ा है।
  • आप इस पर टैप कर सकते हैं और एक बार में फालतू फाइल, फोटो और वीडियो को डिलीट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें… 

20:53 IST, April 11th 2024