Published 12:55 IST, September 7th 2024
iPhone 16 Price: भारत में कितनी होगी नई सीरीज की कीमत? लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक...
लॉन्चिंग से पहले iPhone 16 सीरीज के सभी वेरिएंट की कीमत सामने आई है। Apple Hub वेबसाइट ने इस सीरीज की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Advertisement
iPhone 16 Price in India: आईफोन के दीवानों का इंतजार खत्म होने को है। एप्पल अपकमिंग iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने को तैयार है। 9 सितंबर को ‘It’s Glowtime’ इवेंट में आईफोन 16 सीरीज की लॉन्चिंग होने है।
सीरीज के तहत चार नए आईफोन्स लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। वैसे तो नई आईफोन सीरीज की लॉन्चिंग में कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया। हालांकि इससे पहले सीरीज के फीचर्स से लेकर कीमत तक की कुछ जानकारी लीक हो रही है। इस बीच iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत को लेकर भी कुछ डिटेल्स सामने आई है।
Advertisement
लॉन्चिंग से पहले iPhone 16 सीरीज के सभी वेरिएंट की कीमत सामने आई है। Apple Hub वेबसाइट ने इस सीरीज की कीमत को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
iPhone 16 सीरीज की कीमत हुई लीक
रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 के बेस मॉडल की कीमत $799 (लगभग 67,100 रुपये) हो सकती है। वहीं बात iPhone 16 Plus की करें तो इसकी कीमत $899 (करीब 75,500 रुपये) हो सकती है। प्रो वेरिएंट की कीमत भी लीक हुई है। अनुमान के मुताबिक iPhone 16 Pro की कीमत $1,099 (लगभग 92,300 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत $1,199 (लगभग 1,00,700 रुपये) हो सकती है।
Advertisement
भारत में और महंगे हो सकते हैं फोन
हालांकि यहां ये भी जान लेना जरूरी है कि iPhone 16 सीरीज की कीमत का ये अनुमान अमेरिकी बाजार के मुताबिक है। भारत में इसकी प्राइज की बात की जाए तो हर बार की तरह iPhone 16 सीरीज भी महंगे हो सकते हैं। iPhone 16 सीरीज की कीमत जानने के लिए 9 सितंबर को आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा।
iPhone 16 सीरीज में होंगे कई बदलाव
कीमत के लिए अलावा iPhone 16 सीरीज के फीचर्स से जुड़ी तमाम डिटेल्स भी लीक हुई है। इसके मुताबिकत कंपनी नई सीरीज में कई बदलाव करने जा रही है। इस सीरीज में अबतक की सबसे बड़ी स्क्रीन वाला आईफोन मिल सकता है। वहीं, iPhone 16 सीरीज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ लॉन्च किया जा सका है। यूजर्स को A18 बायोनिक वाला नया चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं iPhone 16 में वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल भी दिया जा सकात है।
Advertisement
11:55 IST, September 7th 2024