Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:55 IST, June 28th 2024

रिचार्ज करना होगा महंगा, Jio के बाद Airtel ने भी बढ़ाए प्लान्स के दाम; दोनों की कीमत में कितना अंतर?

Jio और एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतें 600 रुपये तक बढ़ा दी है। ऐसे में अब आपको रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे।

जियो और एयरटेल के प्लान्स हुए महंगे | Image: X (Representative)

Jio vs Airtel New Plan: जियो के बाद एयरटेल ने भी अपने यूजर्स को जोर का झटका दिया। कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके बाद अब लोगों को रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

गुरुवार (27 जून) को जियो ने एक लिस्ट जारी करते हुए ऐलान किया कि वह अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर रही है। जियो ने मोबाइल प्‍लान 27 प्रतिशत तक महंगे किए। इसके बाद आज शुक्रवार (28 जून) को एयरटेल ने घोषणा की कि वह अपने टैरिफ प्लान्स के दाम बढ़ा रही है। दोनों कंपनी के नए प्लान्स की कीमत 3 जुलाई से लागू होने वाली है।

Jio और एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतें 600 रुपये तक बढ़ा दी है। ऐसे में अब आपको रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। कीमतें बढ़ने के बाद अब जियो और एयरटेल के प्लान्स में कितना अंतर है, आइए जान लेते हैं...

28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स...

सबसे सस्ता प्लान- जियो का सबसे सस्ता प्लान की कीमत 155 रुपये थीं। इसमें 2GB डेटा मिलता है। नई कीमतें लागू होने के बाद इसके दाम बढ़कर 189 रुपये पहुंच जाएंगे। वहीं एयरटेल में 2GB वाला ये प्लान जो पहले 179 रुपये में मिलता था, उसकी कीमत 199 रुपये हो जाएगी।

1GB/डे- इसी तरह जियो के 209 वाले प्लान जिसमें 1GB डेटा हर दिन मिलता है, उसके दाम बढ़कर 249 रुपये हो जाएंगे। एयरटेल में यही प्लान पहले 265 रुपये का था, जिसकी कीमत अब 299 रुपये हो जाएगी।

1.5GB/डे- ये प्लान फिलहाल जियो में 239 रुपये में आता है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन डेढ़ जीबी डेटा दिया जाता है। इसके लिए 3 जुलाई के बाद से 299 रुपये चुकाने होंगे। वहीं एयरटेल में डेढ़ जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत बढ़कर 349 रुपये होने वाली है। ये फिलहाल 299 रुपये में उपलब्ध है।

2GB/डे- जियो के 2जीबी प्रति दिन वाले प्लान की कीमत 349 हो जाएगी। ये अबतक 299 रुपये में मिलता था।

2.5GB/डे- अगर आप ढाई जीबी प्रति दिन के डेटा वाला रिचार्ज कराना चाहते हैं, तो इसके लिए जियो में 399 रुपये तो एयरटेल में 409 रुपये चुकाने होंगे। पहले जियो के इस प्लान की कीमत 349 रुपये और एयरटेल में 359 रुपये थीं।

3GB/डे- इस प्लान के लिए जियो और एयरटेल दोनों में ही आपको 449 रुपये चुकाने होंगे।

56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान-

बात 56 दिन की वैलिडिटी के प्लान की करें जिसमें डेढ़ जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। उसकी जियो और एयरटेल में कीमत बढ़कर 579 रुपये हो जाएगी। अबतक ये प्लान 479 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला 2 जीबी डेटा प्रतिदिन का प्लान अब जियो में 629 रुपये और एयरटेल में 649 रुपये में मिलेगा। पहले जियो के इस प्लान की कीमत 533 रुपये और एयरटेल में 549 रुपये थीं।

84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान-

जियो में पहले जो प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था और जिसमें कुल 6जीबी डेटा मिलता था, उसकी कीमत 395 रुपये थी, जो अब बढ़कर 479 रुपये कर दी गई है। एयरटेल में यही प्लान 509 रुपये में मिलेगा।

वहीं जियो में हर दिन डेढ़ जीबी डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान अब 799 रुपये का हो गया है। एयरटेल ने इसके दाम बढ़ाकर 859 कर दिए है। वहीं अगर आपको 84 दिनों की वैलिडिटी में ही 2 जीबी डेटा प्रति दिन चाहिए तो जियो में इसके लिए आपको 859 रुपये और एयरटेल में 979 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं जियो में 84 दिनों की वैलिडिटी में 3 जीबी डेटा के साथ भी एक प्लान आता है, जो अबतक 999 रुपये का था। इसकी कीमत बढ़कर 1199 रुपये कर दी गई है।

एनुअल प्लान-

जियो का 336 दिनों की वैलिडिटी और कुल 24 जीबी डेटा प्लान वाला रिचार्ज जिसकी कीमत पहले 1559 रुपये थी, वो कंपनी ने बढ़ाकर 1899 रुपये कर दी है।

वहीं, 365 दिनों की वैलिडिटी का जियो का 2999 रुपये का प्लान के दाम बढ़कर 3599 रुपये हो गए है। एयरटेल में भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये प्लान इसी कीमत में मिलेगा। फर्क इतना है जियो के इस प्लान में हर दिन ढाई जीबी डेटा तो वहीं एयरटेल में दो जीबी डेटा प्रति दिन मिलता है।

जान लें कि प्रीपेड के अलावा जियो और एयरटेल ने अपने डेटा एड ऑन प्लान और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतें भी बढ़ाई हैं। 

यह भी पढ़ें: अब X पर दिखेगा पोर्न? एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव

Updated 16:59 IST, June 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.