Published 16:10 IST, March 18th 2024

WPL 2024 जीतने के बाद रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं RCB कप्तान स्मृति मंधाना, पोस्ट वायरल

WPL 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ट्रॉफी संग अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ नजर आईं। सोशल मीडिया पर इस कपल की फोटो जमकर वायरल हुई।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Smriti Mandhana Boyfriend Palash Muchhal | Image: instagram
Advertisement

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में विमेंस आरसीबी टीम ने वो कर दिखाय जिसका आरसीबी फैंस पिछले 16 सालों से इंतजार कर रहे थे। डब्लूपीएल 2024 की ट्रॉफी स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने जीत ली।

फाइनल मुकाबला जीतने के बाद स्मृति मंधाना के साथ-साथ पूरी आरसीबी की टीम काफी खुश नजर आई। सोशल मीडिया पर आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना की उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल के साथ तस्वीरें जमकर वायरल होने लगीं।

Advertisement

स्मृति मंधाना संग नजर आए पलाश मुच्छल

आरसीबी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हराने के बाद डब्लपीएल की ट्रॉफी जीती। जीत का जश्न मनाने के लिए आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना संग उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल भी स्टेडियम में मौजूद थे। आरसबी की जीत के बाद जब वे मैदान पर आए तो उन्होंने स्मृति को गले भी लगाया और ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

Smriti Mandhana with Boyfriend Palash Muchhal 

पलाश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

28 वर्षीय पलाश म्यूजिक कम्पोजर हैं और मशहूर गायिका पलक मुच्छल के छोटे भाई हैं। उन्होंने रविवार को मैच का पूरा लुत्फ उठाया। पलाश ने अपने इंस्टाग्राम पर मंधाना के साथ ट्रॉफी लेकर फोटो पोस्ट की है। दोनों का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पलाश ने 2023 में भी स्मृति के साथ तस्वीर खिंचवाई थी जब भारतीय टीम ने चीन के हांगझू में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

Advertisement
Palash Instagram Post 

पलाश और स्मृति के रिलेशन की खबरें उस वक्त सामने आईं, जब सिंगर ने 2023 में एक लाइव कंन्सर्ट में गाना क्रिकेटर को डेडिकेट किया। पलाश ने कहा था- आई लव यू टू स्मृति...। बता दें कि इंदौर के रहने वाले पलाश सिंगिंग के अलावा डायरेक्शन में भी एक्टिव रहते हैं।।

मंधाना ने खिताब जीतने के बाद कहा, टीम पर गर्व 

मंधाना ने खिताब जीतने के बाद कहा, 'मेरे लिए इस पल को बयां करना मुश्किल है। एक बात मैं कहूंगी कि मुझे इस टीम पर गर्व है। हमारा बेंगलुरु लेग वास्तव में अच्छा था। हम दिल्ली आए और दो बार करारी हार हुई। हमने इसी बारे में बात की कि हमें सही समय पर कदम उठाने की जरूरत है। ये टूर्नामेंट सही समय पर चरम पर पहुंचने वाले हैं। पिछले साल की असफलता ने हमें हमें बहुत कुछ सिखाया। क्या गलत हुआ, क्या सही हुआ। प्रबंधन ने बस इतना कहा कि यह आपकी टीम है आप ही इसे अपने तरीके से बनाएं।”

Advertisement

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: भारत आकर कोहली को सता रही बच्चों की याद, स्पेशल टी-शर्ट पहनकर पहुंचे बैंगलोर - Republic Bharat

 

Advertisement

15:41 IST, March 18th 2024