Published 22:45 IST, February 27th 2024

RCB vs GG: आरसीबी ने गुजरात जाइंट्स को आठ विकेट से हराया, कप्तान स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

WPL 2024, RCB vs GG: आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया। इसी के साथ ये आरसीबी की लगातार दूसरी जीत है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Smriti Mandhana | Image: X/ WPL
Advertisement

WPL 2024, RCB vs GG: अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में मंगलवार को गुजरात जाइंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी ने गुजरात को सात विकेट पर 107 रन पर रोका । इसके बाद 12.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ।

कप्तान स्मृति मंधाना ने 27 गेंद में 43 रन बनाये। 27 फरवरी को दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने उतरी। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 107 रन बनाए। आरसीबी ने 12.3 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

Advertisement

आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

आरसीबी ने गुजरात जाएंट्स को आठ विकेट से हरा दिया। उसने सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की। इससे पहले आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को हराया था। इस जीत के साथ ही आरसीबी के दो मैच में चार अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। पिछले मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस ने हराया था।

आरसीबी की लगातार दूसरी जीत 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 107 रन बनाए। आरसीबी ने 12.3 ओवर में दो विकेट पर 110 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

Advertisement

आरसीबी के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया और 27 चौके लगाए। मंधाना की पारी में एक छक्का भी शामिल है। सब्बिनेनी मेघना 28 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। एलिस पैरी ने 14 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। उन्होंने चार चौके जड़े। सोफी डिवाइन छह रन बनाकर आउट हुईं। एश्ले गार्डनर और तनुजा कंवर को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले गुजरात के लिए दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा नाबाद 31 रन बनाए। हरलीन देओल ने 22 और स्नेह राणा ने 12 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सकी। वेदा कृष्णमूर्ति नौ, कप्तान बेथ मूनी आठ, एश्ले गार्डनर सात, फीबी लिचफील्ड पांच और कैथरीन ब्राइरस तीन रन बनाकर आउट हुईं। तनुजा कंवर ने नाबाद चार रन बनाए। आरसीबी के लिए सोफी मोलिनेक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। रेणुका सिंह ठाकुर को दो सफलता मिली। जॉर्जिया वेयरहम ने एक विकेट लिया।

Advertisement

यह भी पढ़ें- MI vs GG: मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत, गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से धोया - Republic Bharat

22:45 IST, February 27th 2024