Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:51 IST, March 7th 2024

MI vs UPW: मुंबई इंडियंस पिछली हार का बदला किया पूरा, यूपी वॉरियर्स को 42 रन से दी मात

MI vs UPW: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां महिला प्रीमियर लीग टी20 मैच में यूपी वारियर्स को 42 रन से हराया।

Reported by: Digital Desk
WPL 2024, MI vs UPW | Image: X/ WPL

MI vs UPW: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को यहां महिला प्रीमियर लीग टी20 मैच में यूपी वारियर्स को 42 रन से हराया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर छह विकेट पर 160 रन बनाये। इसके जवाब में यूपी वारियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 118 रन ही बना सकी।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने यूपी से पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया। मुंबई इंडियंस ने शुरूआती झटकों के बाद वापसी करते हुए गुरुवार को यहां महिला प्रीमियर लीग टी20 मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ छह विकेट पर 160 रन बनाये।टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही। लेकिन नैट साइवर ब्रंट (31 गेंद में 45 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 गेंद में 33 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 46 गेंद में 59 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। इसके बाद अमेलिया केर ने 23 गेंद में नाबाद 39 रन और संजीवन सजना ने 14 गेंद में नाबाद 22 रन का बनाकर स्कोर बढ़ाने में मदद की। इन दोनों ने अंत में 4.2 ओवर में 43 रन जोड़े।

मुंबई ने अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज के विकेट चौथे ओवर तक गंवा दिये थे। इन दोनों को श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर चामरी अटापट्टू ने आउट किया जिनके खिलाफ दोनों बड़े शॉट लगाने का प्रयास में पवेलियन पहुंची। साइवर ब्रंट ने अपनी आक्रामक पारी के दौरान आठ बार गेंद सीमारेखो के पार करायी जबकि हरमनप्रीत ने संयम से खेलते हुए ‘एंकर’ की भूमिका निभाना मुनासिब समझा।

यह भागीदारी यूपी वारियर्स के लिए खतरनाक होती दिख रही थी, तभी बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने तेज फुल लेंथ गेंद पर साइवर ब्रंट को बोल्ड कर उनका विकेट झटक लिया। यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने गेंदबाजी में अच्छा बदलाव करते हुए 15वें ओवर में साइमा ठाकोर को लगाया जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर हरमनप्रीत की पारी का समापन किया जिसमें तीन चौके और एक छक्का जड़ा था।

अमनजोत कौर फिर दीप्ति शर्मा की गेंद का शिकार हुईं। लेकिन केर ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस को 150 रन के पार कराया। हीली ने 17वें ओवर में और सोफी एक्लेस्टोन ने एक ओवर बाद उनका कैच छोड़ा था। केर और सजना ने 10 चौके लगाकर मुंबई को 160 रन तक पहुंचाया।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:53 IST, March 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.