Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:59 IST, March 17th 2024

WPL 2024: कोहली का जादू या फैंस का जुनून; फाइनल से पहले दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर दिखा गजब नजारा

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में WPL 2024 का फाइनल खेला जा रहा है। मुकाबले की शुरुआत से पहले दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर गजब का नजारा देखने को मिला।

Reported by: DINESH BEDI
WPL 2024 फाइनल के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ | Image: WPL/X@vinayakkm

WPL 2024: राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस समय महिला प्रीमियर लीग (WPL) का फाइनल खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers) के बीच खिताबी भिड़ंत हो रही है। मुकाबला तो शुरू हो चुका है, लेकिन इसकी शुरुआत से पहले दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर गजब का नजारा देखने को मिला। 

इसे कोहली (Kohli) का जादू कहें या फैंस का जुनून कि दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर लोगों ने RCB -RCB के नारे लगाए। बता दें कि दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन अरुण जेटली स्टेडियम का सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन है। ऐसे में यहां WPL 2024 का फाइनल शुरू होने से दो घंटे पहले खचाखच भीड़ देखने को मिली। मैच देखने के लिए आए फैंस की जबरदस्त भीड़ रही। इस दौरान स्टेशन पर RCB-RCB के नारे गूंजे। 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारी तादाद में लोग मेट्रो स्टेशन पर नजर आ रहे हैं। कईयों ने RCB की जर्सी भी पहनी हुई है। 

कोहली के चलते RCB की जबरदस्त फैन फॉलोइंग

दरअसल विराट कोहली IPL में RCB की तरफ से खेलते हैं। कोहली दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं। दुनियाभर में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐसे में RCB के बहुत चाहने वाले हैं। RCB को IPL में सबसे फेमस फ्रेंचाइजियों में से एक माना जाता है। यही वजह है कि WPL में भी RCB की जबरदस्त लोकप्रियता है। बेशक WPL 2024 का फाइनल दिल्ली कैपिटल्स के लिए होम मैच है, लेकिन यहां RCB का भी जबरदस्त सपोर्ट है। फ्रेंचाइजी के फैन भारी संख्या में स्टेडियम पहुंचे हैं। 

DMRC ने मेट्रो सेवा बढ़ाई

बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने अरुण जेटली स्टेडियम में WPL 2024 के फाइनल को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। DMRC की ओर से WPL फाइनल के बाद फैंस को आने-जाने की सहूलियत देने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट स्टेशन (वायलेट लाइन पर) से मेट्रो सेवा रात 12 बजकर 15 मिनट तक उपलब्ध रखने का ऐलान किया है। सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों तक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, हालांकि मैच के खत्म होने के समय के आधार पर टाइम में बदलाव किया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- अश्विन की तारीफ में कुंबले ने कही बड़ी बातें, बोले- ‘वो एक दशक से ज्यादा समय से’

Updated 19:59 IST, March 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.