Published 17:21 IST, December 2nd 2024
WFI का रेलवे के पहलवानों के लिए बड़ा ऐलान, ये वजह बताते हुए दी बड़ी छूट
WFI ने रेलवे के पहलवानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वो आगामी नेशनल चैंपियनशिप में अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देगा।
- खेल
- 3 min read
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) रेलवे के पहलवानों को आगामी नेशनल चैंपियनशिप में अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देगा, क्योंकि इस विभागीय टीम ने वार्षिक प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां नहीं भेजी हैं।
WFI रेलवे के इस फैसले पर अपनी एजीएम (वार्षिक आम बैठक) में चर्चा करेगा। WFI के महत्वपूर्ण संबद्ध निकायों में से एक रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (RSPB) का प्रतिनिधित्व अतीत में कई प्रतिष्ठित पहलवानों ने किया है, लेकिन 6 दिसंबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए कोई टीम नहीं चुनी गई, क्योंकि WFI निलंबित है।
फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन सहित 81 पुरुष पहलवान रेलवे से जुड़े हुए हैं। इन पहलवानों के लिए एक कोचिंग शिविर वर्तमान में कपूरथला में चल रहा है लेकिन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए टीमों का चयन करने के लिए ट्रायल आयोजित नहीं किए गए जिससे एथलीट हैरान हैं।
WFI के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा-
इसमें पहलवानों की कोई गलती नहीं है, ऐसे में उन्हें इसका खामियाजा भुगत कर एक अहम साल को बर्बाद नहीं करना चाहिए। करियर में उनका आगे बढ़ना काफी हद तक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व का मौका मिलेगा।
पहलवानों को मिलेगी ये छूट
उन्होंने कहा-
जब चिंतित पहलवानों ने हमसे संपर्क किया, तो हमने इस मामले पर बातचीत करने के बाद उन्हें उनके संबंधित राज्यों का प्रतिनिधित्व करने की छूट दे दी। उन्हें अगर अपने राज्य से चुना जाता है तो उन्हें प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा। ऐसे पहलवानों के पास रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं होने के बाद भी हम उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का विकल्प होगा। सभी संबद्ध राज्य इकाइयां टीमें भेज रही हैं, यहां तक कि सेना खेल संवर्धन बोर्ड (SSCB) ने भी प्रविष्टियां भेजी हैं। हमने रेलवे की प्रविष्टियां प्राप्त करने के लिए 30 नवंबर तक इंतजार किया, लेकिन उन्होंने नहीं भेजीं।
रेलवे के कुछ खिलाड़ियों ने WFI को हलफनामा भेज कर कहा था कि वो अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, क्योंकि रेलवे इस वार्षिक टूर्नामेंट के लिए प्रविष्टियां नहीं भेज रहा है। रेलवे के एक कोच ने कहा था कि टीमें भेजने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि WFI निलंबित है ऐसे में इन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी का कोई खास महत्व नहीं है।
रेलवे ने साल की शुरुआत में अपने खिलाड़ियों से केवल मान्यता प्राप्त खेल निकायों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कहा था। उसने अपने पहलवानों को निलंबित डब्ल्यूएफआई के तहत किसी भी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करने की सलाह दी थी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:22 IST, December 2nd 2024