Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:37 IST, September 26th 2024

मुश्किल में विनेश फोगाट! 9 सितंबर को ऐसा क्या हुआ? NADA ने नोटिस भेज मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

Vinesh Phogat News: चुनावी प्रचार में व्यस्त विनेश फोगाट को नाडा ने नोटिस भेजा है और 14 दिन के अंदर जवाब मांगा है। जानें पूरा मामला

Reported by: Ritesh Kumar
Vinesh Phogat trouble continues nada issues notice | Image: Instagram

Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने के 47 दिन बाद विनेश फोगाट फिर मुसीबत में फंस गई हैं। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने बुधवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट को नोटिस भेजा है। उन्हें 14 दिन के अंदर NADA के सवाल का जवाब देना है। पेरिस ओलंपिक में दिल टूटने के बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया। भारत लौटते ही वो राजनीति गतिविधियों में व्यस्त दिखीं और फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थाम लिया।

विनेश फोगाट को कांग्रेस ने उनके ससुराल जुलाना से उम्मीदवार बनाया है। वो इन दिनों चुनावी प्रचार में लगी हैं, लेकिन इन सब के बीच उनसे एक गलती हो गई और NADA ने उनसे 14 दिन के अंदर इसका जवाब मांगा है। आखिर ये पूरा मामला है क्या? आइए जानते हैं।

विनेश फोगाट को NADA ने क्यों भेजा नोटिस?

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने विनेश फोगाट को रहने के स्थल की जानकारी देने में विफलता के कारण नोटिस भेजा है और 14 दिन के अंदर जवाब मांगा है। नाडा के पंजीकृत परीक्षण पूल (आरटीपी) में पंजीकृत सभी खिलाड़ियों को डोपिंग जांच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में जानकारी देना जरूरी है। विनेश फोगाट से भी इस विषय में नाडा ने जानकारी मांगी थी।

नाडा ने अपने नोटिस में बताया कि विनेश फोगाट ने अपने रहने के स्थल की जानकारी नहीं बताने की गलती की है। 9 सितंबर को वो सोनीपत के खरखौदा गांव में अपने घर पर डोपिंग जांच के लिए मौजूद नहीं थीं।

नाडा ने नोटिस में क्या कहा?

नाडा ने अपने नोटिस में लिखा कि आपको एडीआर की ठिकाना आवश्यकताओं का अनुपालन करने में स्पष्ट विफलता के बारे में सूचित करने और मामले पर अंतिम निर्णय पर आने से पहले आपको कोई भी टिप्पणी करने के लिए आमंत्रित करने के लिए एक औपचारिक नोटिस दिया जाता है। उस दिन उस समय और स्थान पर आपका परीक्षण करने के लिए एक डोप नियंत्रण अधिकारी (डीसीओ) को भेजा गया था। हालाँकि, वह परीक्षण के लिए आपका पता लगाने में असमर्थ था क्योंकि आप दिए गए स्थान पर उपलब्ध नहीं थीं।

क्या है नाडा का नियम?

नियमों के अनुसार, नाडा के पंजीकृत परीक्षण पूल (आरटीपी) के साथ पंजीकृत सभी एथलीटों को डोप परीक्षण के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में विवरण प्रदान करना आवश्यक है। जब कोई एथलीट विवरण भरता है और पाया जाता है कि वह दिए गए समय पर उस स्थान पर उपलब्ध नहीं है, तो इसे ठिकाने की विफलता माना जाता है।

विनेश फोगाट के पास कौन सा विकल्प?

पहलवानी छोड़ नेता बनीं विनेश फोगाट अब या तो विफलता स्वीकार करेंगी या सबूत देंगी कि वह लगभग 60 मिनट तक उस स्थान पर मौजूद थीं।

इसे भी पढ़ें: 'बेवकूफ तू नहीं मैं हूं...' कौन कहता है MS Dhoni को गुस्सा नहीं आता? ये कहानी सुन चकरा जाएगा माथा

Updated 09:37 IST, September 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.