Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:42 IST, July 27th 2024

Test Match in Noida: नोएडा में होगा टेस्ट मैच, भारत नहीं इन दो टीमों में होगी टक्कर; नोट कर लें डेट

नोएडा वालों के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल नोएडा में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने वाला है। ये टेस्ट मैच होगा, जिसकी डेट सामने आ गई है।

Reported by: DINESH BEDI
नोएडा में होगा टेस्ट मैच | Image: BCCI

Test Match in Noida: अगर आप नोएडा में रहते हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत काम की खबर है। नोएडावालों को क्रिकेट का जबरदस्त डोज मिलने वाला है, क्योंकि नोएडा में टेस्ट मैच होने वाला है। 

नोएडा में ये मैच कब और किन टीमों के बीच होगा, आपको पूरी जानकारी बताते हैं। पहले ये जान लीजिए इसके लिए पूरी तैयारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से की जाएगी।

इन दो टीमों के बीच होगा मैच 

दरअसल नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच होगा। अफगानिस्तान इस साल नोएडा में एकमात्र टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने शनिवार, 27 जुलाई को इसकी पुष्टि की है। यह इन दोनों टीमों का पहला टेस्ट मैच होगा।

नोएडा में कब होगा मैच? 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक ये मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा। टेस्ट मैच से पहले तीन दिवसीय कंडीशनिंग कैंप के लिए न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर को नोएडा पहुंचेगी। BCCI के साथ एक समझौते के बाद ACB पहले भी नोएडा में कई मैचों की मेजबानी कर चुका है। 

भारत में न्यूजीलैंड की मेजबानी पर ACB के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने कहा- 

हमें अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार क्वालिटी वाली न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। यह उस कड़ी मेहनत का प्रमाण है, जो हमने विभिन्न ICC बोर्ड बैठकों के मौके पर विभिन्न बोर्डों के साथ कई चर्चाओं और बैठकों के माध्यम से की है। न्यूजीलैंड विश्व क्रिकेट में एक उत्कृष्ट ऑल-फॉर्मेट टीम है और हमें भविष्य में वाइट बॉल मैचों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ एक समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है। 

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा। दरअसल BCCI ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को भारत में न्यूजीलैंड (New Zealand) की मेजबानी के लिए 3 वेन्यू मुहैया करवाए हैं, जिनमें से एक ग्रेटर नोएडा भी है। BCCI ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को भारत में जो 3 होम वेन्यू आवंटित किए हैं, उनमें ग्रेटर नोएडा, कानपुर और लखनऊ हैं। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि बाकी दो जगहों पर T20 मैच खेले जाएंगे। 

अफगानिस्तान का टेस्ट क्रिकेट इतिहास

बता दें कि अफगानिस्तान, जिसने 2017 में टेस्ट दर्जा हासिल किया और 2018 में पहला टेस्ट मैच खेला, ने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने अपने छोटे से इतिहास में तीन टेस्ट जीते हैं। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे, आयरलैंड और बांग्लादेश को हराया है। 

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर कोच, मतलब इस खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू तय! इस सीरीज में होगी सरप्राइज एंट्री

Updated 19:42 IST, July 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.