Published 18:26 IST, August 18th 2024
करोड़ों के मालिक हैं बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक, जानें तीनों पहलवानों का नेटवर्थ
बात करें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों ही पहलवान करोड़ों के मालिक हैं।
- खेल
- 3 min read
Vinesh Phogat, Sakshi Malik and Bajrang Punia Networth: साल 2023 से ही भारतीय रेसलर्स की जिंदगी में भूचाल सा माहौल बना हुआ है। साल 2023 की शुरुआत में ही भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ दिल्ली के जंतर-मतंर पर धरने प्रदर्शन भी किया था।
रेसलर्स द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन का असर पेरिस ओलंपिक में भी देखने को मिला। धरना खत्म होने के बाद भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। बजरंग पूनिया अपना पुराना फॉर्म हासिल न कर सके और उन्हें पेरिस ओलंपिक का कोटा प्राप्त नहीं हुआ। इन सब के बीच अपनी सर्जरी से रिकवर होकर विनेश फोगाट ने वापसी करते हुे न सिर्फ पेरिस ओलंपिक का कोटा प्राप्त किया बल्कि फाइनल तक भी पहुंची।
कितनी है भारतीय पहलवानों की कमाई?
लेकिन फाइनल की सुबह विनेश के साथ जो हुआ उसे कोई भारतीय कभी नहीं भूल सकता। विनेश को फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद जब उन्होंने सिल्वर मेडल के लिए CAS में अपील की तो उनकी अपील को भी खारिज कर दिया गया। बात करें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों ही पहलवान करोड़ों के मालिक हैं।
साक्षी मलिक की नेटवर्थ कितनी?
पेरिस ओलंपिक में अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही हरियाणा की विनेश फोगाट की नेटवर्थ भी करोड़ों में है। विनेश तीन बार कॉमनवेल्थ चैंपियन रह चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट की कुल नेटवर्थ 36.5 करोड़ रुपये है। उनकी आय उनके कुश्ती करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और युवा मामले और खेल मंत्रालय से मिलने वाले वेतन से आती है। फोगाट को खेल मंत्रालय की ओर से हर महीने लगभग 50,000 रुपये मिलते हैं। वह एक साल में लगभग 6 लाख रुपए कमाती हैं। इसके अलावा रेलवे में सरकारी नौकरी से भी विनेश को वेतन मिलता है। ब्रांड्स की दुनिया में भी विनेश का बड़ा नाम हैं।
बजरंग पूनिया की नेटवर्थ कितनी?
टोक्यो ओलंपिक में कांस्ट पदक विजेता बजरंग पूनिया की कुल नेटवर्थ लगभग 15 करोड़ रुपए है। बजरंग पूनिया की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा पहलवानी से ही आता है। मेडल्स के साथ-साथ उन्हें रेसलिंग टूर्नामेंट्स जीतने पर धनराशि भी मिलती है। साल 2018 में रेसलिंग फेडरेशन के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वह A ग्रेड में थे। 'ए' ग्रेड के पहलवानों को सालाना 30 लाख रुपए दिए जाते थे। साल 2019 में फोर्ब्स की लिस्ट में बजरंग पूनिया का नाम भी शामिल था। लिस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, बजरंग पूनिया हर साल 2.5 करोड़ रूपए कमाते हैं। इसके बाद साल 2021 में जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया तो उनकी कमाई में भी इजाफा हुआ। टोक्यो में मेडल जीतने के बाद उन्हें हरियाणा सरकार की तरफ से, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और रेसलिंग फेडरशन की ओर से करोड़ों की इनामी राशि मिली थी।
कितनी है साक्षी मलिक की नेटवर्थ?
ओलंपिक खेलों में इकलौती भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक, जिन्होंने रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता वे भी करोड़ों की मालकिन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साक्षी मलिक की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है। रियो ओलंपिक 2016 में साक्षी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। रियो ओलंपिक में भारत को सिर्फ दो ही मेडल मिले थे। इसके बाद 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी मलिक ने शानदार वापसी करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। साक्षी पहले फेडरेशन की ग्रेड 'B' में शामिल थीं, जो सालभर में 20 लाख रुपये देता है, मगर दो साल पहले उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- हमने आत्मसमर्पण नहीं किया, मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा: विनेश फोगाट | Republic Bharat
Updated 18:26 IST, August 18th 2024