पब्लिश्ड 17:21 IST, January 11th 2025
विश्व चैम्पियन बनाने के लिये भारतीय शिक्षा व्यवस्था में ‘खेल पहले’ हो : भूटिया
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने देश की शिक्षा प्रणाली में बदलाव की मांग करते हुए कहा है कि भविष्य में विश्व चैम्पियन तैयार करने के लिये खेलोन्मुखी पाठ्यक्रम बनाया जाना जरूरी है ।
- खेल
- 2 min read
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने देश की शिक्षा प्रणाली में बदलाव की मांग करते हुए कहा है कि भविष्य में विश्व चैम्पियन तैयार करने के लिये खेलोन्मुखी पाठ्यक्रम बनाया जाना जरूरी है ।
विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भूटिया ने इस पर चिंता जताई कि देश की मौजूदा शिक्षा नीतियों में खेलों को उतनी तरजीह नहीं दी गई है जिससे विश्व स्तरीय खिलाड़ी उतने नहीं निकल पा रहे ।
उन्होंने कार्यक्रम से इतर पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर ऐसी शिक्षा व्यवस्था बनानी चाहिये जो खेल नीतियों को बढावा दे ।’ उन्होंने कहा ,‘‘ हर बच्चे को डॉक्टर इंजीनियर बनने और पढाई में अच्छा करने के लिये कहा जाता है लेकिन खेलों के अनुकूल व्यवस्था बननी चाहिये ताकि देश से और विश्व चैम्पियन निकल सकें ।’’
भूटिया ने कहा ,‘‘ खेल मंत्री और शिक्षामंत्री को मिलकर इस पर बात करनी चाहिये और यह सुनिश्चित करना चाहिये कि खेल पाठ्यक्रम के प्रमुख विषयों में से एक हो ।’’ खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने महोत्सव का उद्घाटन किया । भूटिया ने कहा ,‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में भारत सरकार ने विकसित भारत को लेकर यह अच्छी पहल की है और इस पर बात करके अच्छा लगा कि खेल देश को कैसे आगे ले जा सकते हैं ।’’
अपडेटेड 17:21 IST, January 11th 2025