Published 12:32 IST, November 17th 2024
नेशन्स लीग में स्वीडन ने स्लोवाकिया को 2-1 से हराया, नीदरलैंड ने हंगरी को रौंदा
Nations League: स्वीडन ने नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में स्लोवाकिया को 2-1 से हराया जबकि नीदरलैंड ने हंगरी पर 4-0 की जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
- खेल
- 1 min read
विक्टर ग्योकेरेस के शानदार प्रदर्शन से स्वीडन ने नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में स्लोवाकिया को 2-1 से हराया जबकि नीदरलैंड ने हंगरी पर 4-0 की जीत से क्वार्टर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। जर्मनी ने भी टूर्नामेंट के किसी मैच में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड बनाते हुए बोस्निया एवं हर्जेगोविना को 7-0 से हराया।
ग्योकेरेस ने तीसरे मिनट में टूर्नामेंट में स्वीडन का पहला गोल किया। स्लोवाकिया ने डेविड हेंको के 19वें मिनट में किए गोल से स्कोर बराबर किया लेकिन ग्योकेरेस ने इसके बाद एलेक्जेंडर इसाक के गोल में मदद की जिससे स्वीडन ने 2-1 की जीत सुनिश्चित की। स्वीडन लीग सी से लीग बी में जगह बनाने का प्रयास कर रहा है। स्वीडन के ही ग्रुप में एस्टोनिया ने अजरबेजान से गोल रहित ड्रॉ खेला।
जर्मनी और नीदरलैंड ने लीग ए के ग्रुप तीन से मार्च में होने वाले क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। लीग बी में आइसलैंड ने मोंटेनेग्रो को 2-0 से हराया। इस हार से मोंटेनेग्रो लीग सी में खिसक गया। जॉर्जिया ने यूक्रेन से 1-1 से ड्रॉ खेला। चेक गणराज्य ने अल्बानिया से गोल रहित ड्रॉ खेलकर लीग बी से लीग ए में जाने का मौका गंवा दिया।
इसे भी पढ़ें: ICC ने बना लिया पूरा प्लान, भारत आने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी, तारीख का भी हो गया ऐलान; पूरी जानकारी
Updated 12:32 IST, November 17th 2024