Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:49 IST, May 16th 2024

भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला

भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने का फैसला किया है। वो अपना आखिरी मुकाबला कुवैत के खिलाफ खेलेंगे।

Reported by: Ritesh Kumar
Sunil Chhetri announced retirement | Image: PTI

भारत के महान फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास लेने का फैसला किया है। वो अपना आखिरी मुकाबला कुवैत के खिलाफ खेलेंगे। भारतीय फुटबॉल जगत के सुपरस्टार सुनील छेत्री ने एक वीडियो जारी कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कुवैत के खिलाफ 6 जून को होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला होगा। भारत इस समय ग्रुप ए में चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और शीर्ष पर चल रहे कतर से एक अंक पीछे है। कुवैत तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। 

अंततः मैं इस निर्णय पर पहुंचा, क्या इसके बाद मैं दुखी होऊंगा? बिल्कुल। क्या मैं इस वजह से हर दिन कभी-कभी दुखी महसूस करूंगा? हां। क्या मुझे ट्रेन जैसा महसूस हो रहा है, मेरी ट्रेन छूट जाएगी और मुझे दौड़ना पड़ेगा और केवल 20 दिन का प्रशिक्षण है और सब खत्महो जाएगा? हां।

सुनील छेत्री ने लिया संन्यास

सुनील छेत्री ने भावुक वीडियो जारी कर कहा, ''इसमें समय लगा क्योंकि मेरे अंदर का बच्चा, अगर उसे अपने देश के लिए खेलने का मौका मिले तो वह कभी रुकना नहीं चाहता। मैं अपने जीवन में वास्तव में भाग्यशाली हूं, मेरे साथ बहुत सारी आश्चर्यजनक चीजें हुई हैं।

महान भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि मैं व्यावहारिक रूप से एक सपना देखता हूं, लेकिन देश के लिए खेलने के करीब कुछ भी नहीं है। तो बच्चा लड़ता रहा और शायद आगे भी अंदर ही अंदर लड़ता रहेगा। 

Updated 10:19 IST, May 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.