Download the all-new Republic app:

Published 14:12 IST, October 19th 2024

तवांग अंतरराष्ट्रीय मैराथन की तैयारियां जोरों पर

भारतीय सेना और अरुणाचल प्रदेश सरकार की संयुक्त मेजबानी में 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले तवांग अंतरराष्ट्रीय मैराथन के दूसरे सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Marathon | Image: Unsplash

भारतीय सेना और अरुणाचल प्रदेश सरकार की संयुक्त मेजबानी में 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले तवांग अंतरराष्ट्रीय मैराथन के दूसरे सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि ऊंचाई वाले स्थल पर आयोजित होने वाले इस मैराथन को ‘क्वीन ऑफ हाई-एल्टीट्यूड रन’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि यह सीमावर्ती शहर तवांग में नागरिक-सैन्य सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

पिछले साल इसके उद्घाटन सत्र की सफलता के बाद मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने जुलाई में इसकी वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट तवांगमैराथन) के लॉन्च के दौरान इसे वार्षिक तौर पर आयोजित करने की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने इस आयोजन का समर्थन करने के तहत अनुदान को बढ़ाकर दो करोड़ रुपये कर दिया है। इसमें क्रमशः 10 किमी और पांच किमी दौड़ के साथ हाफ मैराथन और मैराथन में 5,000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।

आयोजन का कुल पुरस्कार राशि 60 लाख रुपये हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल रावत ने कहा कि अब तक 4,500 से अधिक प्रतिभागियों ने मैराथन के लिए पंजीकरण कराया है। अधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन ने क्षेत्र में पर्वतीय खेलों, साहसिक गतिविधियों और पर्यटन को भी बढ़ावा दिया है।

उन्होंने बताया कि खांडू, गजराज कोर जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह और बॉल ऑफ फायर डिवीजन जीओसी मेजर जनरल केएस ग्रेवाल समेत अन्य की मौजूदगी में तवांग स्टेडियम से मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान सेना के उपकरणों का प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

ये भी पढ़ें- मौजूदा पीढ़ी के जिमनास्टों में जुनून की कमी: दीपा | Republic Bharat

Updated 14:12 IST, October 19th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.