Published 12:38 IST, November 17th 2024
BJK Cup: पोलैंड और इटली बीजेके कप के सेमीफाइनल में पहुंचे
BJK Cup: स्वियातेक की तरह जैस्मिन पाओलिनी ने भी अपना एकल और युगल मुकाबला जीता जिससे इटली ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से शिकस्त दी।
- खेल
- 2 min read
पोलैंड और इटली ने शनिवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर बिली जीन किंग (बीजेके) कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां दोनों टीम आमने सामने होंगी। ईगा स्वियातेक ने एकल और युगल दोनों मुकाबले जीते जिससे पोलैंड ने चेक गणराज्य को 2-1 से हराया।
स्वियातेक की तरह जैस्मिन पाओलिनी ने भी अपना एकल और युगल मुकाबला जीता जिससे इटली ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से शिकस्त दी। मेरी बोजकोवा ने मैग्डेलेना फ्रेच को 6-1, 4-6, 6-4 से हराकर चेक गणराज्य को 1-0 की बढ़त दिलाई।
दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी स्वियातेक ने इसके बाद लिंडा नोसकोवा को 7-6, 4-6, 7-5 से हराकर मुकाबले को 1-1 से बराबर कर दिया। पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता स्वियातेक ने इसके बाद केटरजिना कावा के साथ मिलकर केटरीना सिनियाकोवा और बोजकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर पोलैंड को सेमीफाइनल में जगह दिलाई।
इससे पहले विंबलडन और फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाली पाओलिनी ने पिछली बार के उप विजेता इटली के 0-1 से पिछड़ने के बाद मोयुका उचिजिमा को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 1-1 से बराबर किया। पाओलिनी ने इसके बाद सारा इरानी के साथ मिलकर शुको ओयामा और एरी होजुमी को 6-3, 6-4 से हराकर इटली को अंतिम चार में जगह दिलाई। जापान की इना शिबाहारा ने इससे पहले एलिसाबेटा कोसियारेटो को 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।
Updated 12:38 IST, November 17th 2024