Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:00 IST, September 15th 2024

Neeraj Chopra का टूटा दिल, 1 cm से फिसला गोल्ड मेडल, चोटिल होने के बावजूद फेंका इतने मीटर का थ्रो

Neeraj Chopra Diamond League: नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे। एंडरसन पीटर्स ने जीता गोल्ड मेडल।

Reported by: Ritesh Kumar
डायमंड लीग 2024 के फाइनल में दूसरे नंबर पर रहे नीरज चोपड़ा | Image: X

Neeraj Chopra Diamond League Final 2024: भारत के स्टार जैवलिन एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे। करोड़ों भारतीय फैंस के लिए चुभने वाली बात ये है कि नीरज चोपड़ा सिर्फ एक सेंटीमीटर से गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज ने डायमंड लीग 2024 फाइनल में 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका और रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।

भारत के लिए गर्व की बात ये है कि नीरज चोपड़ा ने चोटिल होने के बावजूद डायमंड लीग 2024 के फाइनल में पूरी ताकत लगाई और सिर्फ 1 सेंटीमीटर के कारण गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में बेस्ट थ्रो किया।

डायमंड लीग 2024 में दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा

डायमंड लीग 2024 के फाइनल में नीरज चोपड़ा और एंडरसन पीटर्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। हर थ्रो के बाद मुकाबला और रोमांचक होते गया। भारत के नीरज ने पहले प्रयास में 86.82 मीटर का थ्रो फेंका और दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अपने हर अटेम्प्ट में पूरी ताकत झोंकी मगर एंडरसन पीटर्स को मात देने में असफल रहे।

तीसरे प्रयास में आया बेस्ट थ्रो

नीरज चोपड़ा का दूसरा प्रयास उतना खास नहीं रहा और उन्होंने 83.49 मीटर का थ्रो फेंका। हालांकि, इसके बावजूद वो दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे प्रयास में उनका बेस्ट थ्रो आया और वो 87.86 मीटर थ्रो फेंककर एंडरसन के बेहद करीब आए लेकिन 1 सेंटीमीटर की दूरी उन्हें बहुत तकलीफ दे गई और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

डायमंड लीग 2024 के फाइनल का स्कोर

एंडरसन पीटर्स- 87.87 मीटर 
नीरज चोपड़ा- 87.86 मीटर 
वेबर जूलियन- 85.97 मीटर 
मरडरे एन्ड्रियन- 82.79 मीटर 
डीन रोडेरिक गेनकी- 79.78 मीटर

पेरिस ओलंपिक में जीता था सिल्वर मेडल

बता दें कि पिछले महीने पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने  89.45 मीटर थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्डतोड़ 92.97 मीटर थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: गंभीर के होते हुए भारतीय टीम के साथ कोई नीरस पल नहीं आएगा: अजय जडेजा

अपडेटेड 07:02 IST, September 15th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: