Published 08:23 IST, November 7th 2024

पेरिस ओलंपिक में हुआ बड़ा खेला, महिला बन पुरुष ने जीता गोल्ड मेडल तो भड़के हरभजन, कर दी बड़ी मांग

पेरिस ओलंपिक में जब ईमान खलीफ ने गोल्ड जीता तो जमकर बवाल हुआ। मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद हरभजन सिंह ने ईमान खलीफ से ये अनोखी मांग कर डाली।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Harbhajan Singh on Imane Khelif Row | Image: KKR, AP
Advertisement

Harbhajan Singh On Imane Khelif: पेरिस ओलंपिक 2024 में कुछ बवाल ऐसे शुरु जो अभी तक थमे नहीं हैं। पहले भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट का 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से डिस्क्वालिफाई हो जाना और उसके बाद अब अल्जीरिया के बॉक्सर ईमान खलीफ का पुरुष होते हुए महिला कैटगेरी में भाग लेने का बखेड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

पेरिस ओलंपिक में जब ईमान खलीफ ने महिलाओं की 66 किग्रा श्रेणी में गोल्ड जीता तो खूब सवाल उठे। ईमान के गोल्ड जीते के बाद से ही इस बात की चर्चाएं होनी शुरु हो गई थीं कि वे महिला नहीं बल्कि पुरुष हैं और अब ये बात साबित भी हो गई है। ईमान खलीफ की मेडिकल रिपोर्ट में उनके पुरुष होने की पुष्टि की गई है। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे गोल्ड मेडल वापस लेने की मांग की।

Advertisement

ईमान खलीफ की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा 

अल्जीरिया के बॉक्सर ईमान खलीफ की मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शरीर के कई अंग पुरुषों के हैं। इमान के पास आंतरिक अंडकोष और XY गुणसूत्र हैंं, जो पुरुषों में होते हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि उनके अंदर मौजूद ये चीजें 5-अल्फा रिडक्टेस अपर्याप्तता नामक डिसऑर्डर की ओर इशारा करती है।

image

हरभजन सिंह ने जताई नाराजगी 

पेरिस ओलंपिक में इमान खलीफ के खिलाफ उस वक्त विवाद खड़ा हुआ जब इटली की एंजेला कैरिनी ने मुकाबले से एक मिनट पहले खेलने से मना कर दिया था। 2023 में इमान खलीफ को नई दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट संघ ने उनपर बैन लगा दिया गया था। हरभजन सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर ओलंपिक्स को टैग किया और खलीफ से मेडल वापस लेने की मांग रख दी है।

Advertisement

ईमान खलीफ पर लिया जाएगा एक्शन?

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ओलंपिक संघ अल्जीरिया के बॉक्सर ईमान खलीफ से पेरिस ओलंपिक का गोल्ड मेडल वापस लिया जाता है या नहीं। अब तक इतिहास में कुछ ओलंपिक एथलीटों से गोल्ड मेडल वापस लिया गया है। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ तेजी से विरोध हो रहा है। 

ये भी पढ़ें- Trump के जीतते ही चमकेगी Virat Kohli की किस्मत? पिछला आंकड़ा देखकर आप भी कहेंगे भई वाह... | Republic Bharat
 

Advertisement

 

08:23 IST, November 7th 2024