Published 22:02 IST, August 24th 2024
ग्रैंड शतरंज टूर: गुकेश और प्रज्ञानानंदा ने फिर से ड्रॉ खेला, फिरौजा ने बढ़त बनायी
ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने यहां चल रहे सिंकफील्ड कप के पांचवें दौर में अमेरिका के वेस्ले सो के खिलाफ मजबूत स्थिति को जीत में बदलने में विफल रहे।
- खेल
- 1 min read
Grand Chess Tour: ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने यहां चल रहे सिंकफील्ड कप के पांचवें दौर में अमेरिका के वेस्ले सो के खिलाफ मजबूत स्थिति को जीत में बदलने में विफल रहे जबकि विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर डी गुकेश को नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव के खिलाफ कड़े मुकाबले में ड्रा खेलना पड़ा।
फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा ने हॉलैंड के अनीश गिरी को हराया जबकि 10-खिलाड़ियों के राउंड-रोबिन टूर्नामेंट में अन्य मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। सफेद मोहरों से खेलते हुए फिरौजा ने गिरी को हराने के बाद एकल बढ़त बना ली।फिरौजा के नाम अब साढ़े तीन अंक है और वह वेस्ले सो से अब आधा अंक आगे है। वेस्ले ने शानदार एकाग्रता दिखाते हुए प्रज्ञानानंदा को डॉ पर रोका
फ्रांस के मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव, प्रज्ञानानंदा, गुकेश, चीन के डिंग लिरेन, रूस के इयान नेपोम्नियाच्ची और अमेरिका के फैबियानो कारूआना 2.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव दो अंकों के साथ नौवें स्थान पर हैं, जो गिरी से आधा अंक आगे हैं।
ये भी पढ़ें- शोएब से तलाक के बाद किसके साथ रह रहीं सानिया मिर्जा? खुद शेयर की तस्वीरें, लिखा- बहुत सारा प्यार… | Republic Bharat
Updated 22:02 IST, August 24th 2024