Download the all-new Republic app:

Published 14:11 IST, October 15th 2024

फ्रांस और जर्मनी ने नेशंस लीग में अपने अपने मुकाबले जीते

फ्रांस ने नेशंस लीग फुटबॉल में रेंडेल कोलो मुआनी के दो गोलों के दम पर बेल्जियम को 2 . 1 से हराया ।

Follow: Google News Icon
×

Share


nations league | Image: AP

फ्रांस ने नेशंस लीग फुटबॉल में रेंडेल कोलो मुआनी के दो गोलों के दम पर बेल्जियम को 2 . 1 से हराया । काइलियान एमबाप्पे के बिना उतरी फ्रांसीसी टीम के लिये मुआनी ने दोनों हाफ में एक एक गोल दागा ।

वहीं म्युनिख में खेले गए मैच में जर्मनी ने नीदरलैंड को 1 . 0 से मात दी । जर्मनी के जैमी ल्यूलिंग का दूसरे मिनट में किया गया गोल वीडियो रिव्यू के बाद खारिज हो गया लेकिन उन्होंने 64वें मिनट में गोल दागा ।

अन्य मैचों में इटली ने इस्राइल को 4 . 1 से हराया जबकि हंगरी ने बोस्निया को 2 . 0 से मात दी । दो ग्रुप मैच नवंबर में होंगे । फ्रांस, इटली और जर्मनी शीर्ष पर हैं और उनके क्वार्टर फाइनल में जाने की प्रबल संभावना है ।

ये भी पढ़ें- 56 रन पर ढेर और टपकाए 8 कैच, क्या न्यूजीलैंड से जानबूझ कर हारा पाकिस्तान? फैंस का फूटा गुस्सा | Republic Bharat

Updated 14:11 IST, October 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.