Download the all-new Republic app:

Published 14:51 IST, October 20th 2024

दस साल बाद भारत लौटे चेप्टेगी ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन जीती

लंबी दूरी के महान धावक युगांडा के जोशुआ चेप्टेगी ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन जीत ली जो ट्रैक से रिटायर होने के बाद उनका पहला खिताब है । पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में मौजूदा विश्व चैंपियन और ओलंपिक चैंपियन चेप्टेगी ने 59 मिनट 46 सेकंड का समय लिया ।

Follow: Google News Icon
×

Share


Joshua Cheptegei | Image: www.olympics.com

Sports News: लंबी दूरी के महान धावक युगांडा के जोशुआ चेप्टेगी ने वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन जीत ली जो ट्रैक से रिटायर होने के बाद उनका पहला खिताब है । पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में मौजूदा विश्व चैंपियन और ओलंपिक चैंपियन चेप्टेगी ने 59 मिनट 46 सेकंड का समय लिया ।

भारत में 2014 में बेंगलुरू में टीसीएस हाफ मैराथन के जरिये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाले चेप्टेगी उस समय दूसरे स्थान पर रहे थे । कीनिया के एलेक्स मटाटा (59 . 53) दूसरे और किपकोरिर (59.59) तीसरे स्थान पर रहे ।

महिला वर्ग में इथियोपिया की एलेमाडिस इयायु ने खिताब अपने नाम किया। इयायु ने एक घंटे 8 मिनट और 17 सेकंड का समय लिया । इथियोपिया की सिंथिया लिमो (1:08.27) दूसरे और टिरूये मेसफिन ( 1:09.42) तीसरे स्थान पर रही । सावन बरवाल ने (एक घंटा, दो मिनट और 46 सेकंड) और लिली दास (एक घंटा 18 मिनट और 12 सेकंड) ने क्रमशः भारतीय पुरुष और महिला वर्ग के शीर्ष खिताब जीते। पुरूष वर्ग में पुनीत यादव दूसरे और किरण तीसरे स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग में कविता यादव दूसरे और प्रीति तीसरे स्थान पर रही ।

पुरूषों और महिलाओं की रेस में पोडियम पर रहने वाली तीनों धाविकाओं को क्रमश: 27000, 20000 और 13000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे । भारतीय प्रतियोगियों में दोनों वर्गों में शीर्ष तीन रहने वालों को क्रमश: चार, दो और एक लाख रूपये मिलेंगे । वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन विश्व एथलेटिक्स की गोल्ड लेबल रेस है । इसकी पुरस्कार राशि 260000 डॉलर है और इसे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था । 

ये भी पढ़ें- आरएसपीबी, आईओसी महिला हॉकी चैम्पियनशिप फाइनल में | Republic Bharat

Updated 14:51 IST, October 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.