Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 13:12 IST, April 13th 2024

मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर के लिए अमित पंघाल की भारतीय टीम में वापसी

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल की 25 मई से दो जून तक बैंकॉक में होने वाले आखिरी ओलंपिक क्वालीफायर के भारतीय टीम में वापसी हुई है।

भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल और सचिन सिवाच | Image: X@BFI_official

विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल की 25 मई से दो जून तक बैंकॉक में होने वाले आखिरी ओलंपिक क्वालीफायर के भारतीय टीम में वापसी हुई है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने पिछले क्वालीफायर में भाग लेने वाली भारतीय टीम में छह बदलाव किये है।

भारतीय मुक्केबाजों ने पिछले ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में निराशाजनक प्रदर्शन किया था, जिसमें सभी मुक्केबाज कोटा स्थान हासिल करने में असफल रहे थे। इसके बाद हाई परफार्मेंस निदेशक बर्नार्ड डन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

विदेशी कोच दिमित्री दिमित्रुक, सी.ए. कुट्टप्पा और धर्मेंद्र यादव की देखरेख में किये गये नवीनतम मूल्यांकन में 2023 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक भोरिया (51 किग्रा) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) के साथ ही अनुभवी शिव थापा (63.5 किग्रा) और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं।

पंघाल ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों और 2024 स्ट्रैंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीता था। वह हालांकि मूल्यांकन में बार-बार भोरिया से पीछे रहे, इसलिए एशियाई खेलों और पहले विश्व ओलंपिक क्वालीफायर में जगह नहीं बना पाये थे।

भारत ने 2024 ओलंपिक के लिए अब तक चार कोटा स्थान हासिल कर लिए हैं, जिसमें निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), परवीन हुड्डा (57 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने पिछले साल एशियाई खेलों में पेरिस का टिकट कटाया था।

तोक्यो ओलंपिक में भारत के नौ मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था।

भारतीय टीम:

पुरुष:

अमित पंघाल (51 किग्रा), सचिन सिवाच जूनियर (57 किग्रा), अविनाश जामवाल (63.5 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा), अभिमन्यु लौरा (80 किग्रा), संजीत (92 किग्रा), नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा)

महिला:

अंकुशिता बोरो (60 किग्रा), अरुंधति चौधरी (66 किग्रा)

Updated 13:12 IST, April 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.