Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 22:47 IST, October 17th 2024

BREAKING: स. अफ्रीका ने किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप से बाहर कर फाइनल में एंट्री

2024 महिला T20 वर्ल्ड कप से बड़ी खबर आ रही है। 6 बार की ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है।

Reported by: DINESH BEDI
ऑस्ट्रेलिया को हराकर T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका | Image: X

Women's T20 World Cup : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जा रहे महिला T20 वर्ल्ड कप (Womens T20 World Cup) से बड़ी खबर सामने आ रही है। साउथ अफ्रीका ( South Africa ) ने बड़ा उलटफेर किया है। साउथ अफ्रीका ने 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) को हराकर फाइनल में एंट्री की है। 

साउथ अफ्रीका ( South Africa ) ने घातक गेंदबाजी के बाद एनेके बोश (नाबाद 74 रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत गुरुवार को दुबई में 6 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई ( Australia ) टीम को 8 विकेट से हराकर उलटफेर करते हुए 2024 ICC महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल (Womens T20 World Cup 2024 Final) में प्रवेश किया।

साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत

15 सालों बाद ऐसा हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में हारी। साउथ अफ्रीका ( South Africa ) ने T20 वर्ल्ड कप में पहली बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) को शिकस्त दी। दोनों टीमों के बीच 2023 सत्र का फाइनल खेला गया था, जिसमें आस्ट्रेलिया ने 19 रन से जीत दर्ज की थी। अब रविवार को दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से होगा।

सेमीफाइनल का लेखा-जोखा

दक्षिण अफ्रीका ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं बोश की 8 चौके और एक छक्के जड़ित 48 गेंद की नाबाद पारी की मदद से 17.2 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बनाकर आस्ट्रेलियाई टीम का आठवीं बार फाइनल में प्रवेश करने का सपना तोड़ दिया। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद धीमी शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच विकेट पर 134 रन ही बना सकी। 

ऑस्ट्रेलिया ने हर बार सेमीफाइनल खेला

ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) ने 2009 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में सभी नौ सत्र में सेमीफाइनल खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका की जीत में कप्तान लौरा वोलवार्ट (42 रन) और बोश के बीच दूसरे विकेट के लिए बनी 65 गेंद में 96 रन की आक्रामक भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई। वोलवार्ट ने 37 गेंद में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि तजमिन ब्रिट्स ने एक चौके और एक छक्के कीम दद से 15 गेंद में 15 रन बनाये।

साउथ अफ्रीका ( South Africa ) के दोनों विकेट अनाबेल सदरलैंड ने झटके। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। कप्तान तहलिया मैकग्रा ने 27 रन का योगदान दिया। अंत में एलिस पैरी की 23 गेंद में 31 रन और फोबे लिचफील्ड की नौ गेंद में नाबाद 16 रन की पारी से ऑस्ट्रेलयाई टीम इस स्कोर तक पहुंची।

साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका ( South Africa ) ने अंत में अंतिम चार ओवर में 40 रन लुटाए। साउथ अफ्रीका (South Africa) ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसमें अयाबोंगा खाका ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि मारिजाने काप और नोनकुलुलेको म्लाबा को एक एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) को दूसरे ओवर में पहला झटका ग्रेस हैरिस के आउट होने से लगा जो खाका की गेंद पर कैच आउट हुईं।

जॉर्जिया वारेहैम (05) अपनी पारी में एक चौका ही लगा पाईं और काप की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठीं। विकेटकीपर बेथ मूनी ने कप्तान मैकग्रा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 50 रन की भागीदारी निभाई।

पर म्लाबा की गेंद ने मैकग्रा की 33 गेंद की पारी का अंत किया जिसमें उन्होंने तीन चौके लगाए। बेथ मूनी को काप ने रन आउट किया जिन्होंने 42 गेंद की पारी के दौरान दो चौके जड़े। इस तरह टीम ने 99 रन पर चौथा विकेट गंवाया। पैरी और लिचफील्ड ने मिलकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। लिचफील्ड ने नौ गेंद की पारी में तीन चौके जड़े।

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड सीरीज के लिए Team India का ऐलान, 12वीं बोर्ड परीक्षा के कारण बाहर हुई ये स्टार खिलाड़ी

अपडेटेड 23:00 IST, October 17th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: