पब्लिश्ड 20:35 IST, September 12th 2024
'सर ये जितना अच्छा बन रहा है...', ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिमरन ने PM मोदी के सामने किसकी शिकायत कर दी?
पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट जीतने वाली सिमरन शर्मा ने गुरुवार को PM मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें किसी की शिकायत कर दी।
- खेल
- 2 min read
Simran Sharma Complain to PM Modi: 2024 पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में हिस्सा लेने वाले भारतीय पैरा एथलीटों (Indian Para Athletes) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है। पीएम आवास (PM House) में हुई इस मुलाकात में सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) के साथ वन टू वन बातचीत की।
PM मोदी (PM Modi) ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान काफी मजेदार बातें की। अपने मिजाज की तरह PM ने माहौल को एक दम कूल रखा, जिसमें खिलाड़ी काफी कंफर्टेबल नजर आए। PM मोदी ने इतनी मजेदार बातें की कि हंसी-मजाक और जमकर ठहाके भी लगे, लेकिन इस दौरान एक पैरा एथलीट ने PM मोदी से किसी की शिकायत तक कर दी।
इस खिलाड़ी ने की शिकाय
दरअसल पैरालंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सिमरन शर्मा (Simran Sharma) ने अपने कोच और पति गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh) की शिकायत की। दरअसल PM मोदी ने गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh) से बात करते हुए उनके मजे लिए थे। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा था-
वहां तो तुमने दिन निकाल दिए, अब घर में क्या होगा तेरा।
इसके बाद PM मोदी ने सिमरन (Simran) से गजेंद्र के बारे में बात की तो सिमरन ने हंसते हुए कहा-
सर ये जितना अच्छा बनकर दिखा रहा है, उतना अच्छा है नहीं।
बता दें कि गजेंद्र और सिमरन की मुलाकात मोदीनगर के एमएम कॉलेज मैदान में हुई थी। सिमरन और गजेंद्र को सफलता 2019 में मिली जब सिमरन ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा सिमरन ने 2021 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर और 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फिर से गोल्ड जीता था।
25 साल की सिमरन ने 2024 पेरिस पैरालंपिक में महिलाओं की 200 मीटर T12 दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उनके अलावा यूपी की प्रीति पाल (Preethi Pal) ने भी महिलाओं की 200 मीटर T35 दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। प्रीति को महिलाओं की 100 मीटर T35 प्रतियोगिता में भी ब्रॉन्ज मेडल मिला था।
अपडेटेड 20:35 IST, September 12th 2024