Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 18:42 IST, August 14th 2024

Vinesh Phogat: सिल्वर के साथ लौटेंगी विनेश फोगाट? बजरंग पूनिया ने बताया भारत की बेटी कब आएगी देश

विनेश ने सिल्वर के लिए CAS में अपील की थी पर इस मामले पर कोई फैसला नहीं आ पाया है। ऐसे में सिल्वर की उम्मीद को जिंदा रखते हुए विनेश 17 अगस्त को भारत लौटेंगी।

Reported by: Shubhamvada Pandey
विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल की उम्मीद बढ़ाई | Image: X

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक को खत्म हुए 3 दिन हो चुके हैं। ऐसे में इस इवेंट में भाग लेने वाले सारे एथलीट्स की स्वदेश वापसी हो रही है। पेरिस ओलंपिक में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ जो हुआ उसे तो शायद ही कोई भूल सकता है। पर अब 150 करोड़ भारतवासियों को इंतजार हैं तो अपनी बेटी के देश वापसी का।

कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले जब विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया तो वे इस सदमें को बर्दाशत नहीं कर पाईं और डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती हो गईं। विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी पर अभी तक इस मामले पर कोई फैसला नहीं आ पाया है। ऐसे में सिल्वर मेडल की उम्मीद को जिंदा रखते हुए विनेश 17 अगस्त को भारत लौट रही हैं।

बजरंग पूनिया ने दी जानकारी

विनेश के भारत लौटने की खबर उनके साथी रेसलर बजरंग पूनिया ने कंफर्म की है। बजरंग ने एक्स पर लिखा, "विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगी।" बजरंग ने विनेश के घर लौटने की जो तारीख शेयर की हैं, उसमें महिला रेसलर के दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव पहुंचने तक के पूरे रूट की जानकारी दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि विनेश का घर लौटने पर जोरदार स्वागत होने की उम्मीद है।

पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। जिसके बाद से विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल की मांग की थी। 13 अगस्त को विनेश की इस मांग पर सुनवाई होनी थी पर अब इस सुनवाई को 16 अगस्त के लिए टाल दिया गया है।

तीसरी बार विनेश को लगा झटका

ये पहला मौका नहीं है जब विनेश फोगाट को ओलंपिक में झटका लगा हो। इससे पहले 2016 में रियो ओलंपिक्स में जब विनेश ने डेब्यू किया था तो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में घुटने की चोट के कारण उनकी मेडल जीतने की उम्मीद टूट गई थी। इसके बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में वे 53 किलोग्राम वर्ग कुश्ती में हार गईं थी और पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: विनेश फोगाट को सिल्वर के लिए करना होगा इंतजार, 140 करोड़ भारतीयों की बढ़ी धड़कनें लेकिन... | Republic Bharat

Updated 18:42 IST, August 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.