Published 16:05 IST, August 12th 2024

जहां हुआ ओलंपिक का जन्म, उस देश को Paris Olympics में मिला सिर्फ एक गोल्ड; मेडल टैली में खस्ता हाल

खेलों के सबसे बड़े इवेंट पेरिस ओलंपिक का समापन हो गया है। जिस देश में ओलंपिक का जन्म हुआ, वो ओलंपिक में फिसड्डी रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
जहां हुआ ओलंपिक का जन्म, वो देश पेरिस ओलंपिक में रहा फिसड्डी | Image: AP
Advertisement

Paris Olympics 2024: 2024 पेरिस ओलंपिक का समापन हो गया है। खेलों का ये महाकुंभ रविवार को भव्य क्लोजिंग सेरेमनी (Closing Ceremony) के साथ समाप्त हुआ। अमेरिका (America) इस बार मेडल टैली में नंबर-1 रहा है। अमेरिका ने 40 गोल्ड और कुल 126 पदक जीते हैं। 

चीन ने भी 40 गोल्ड मेडल जीते हैं, लेकिन कम सिल्वर मेडल होने की वजह से वो दूसरे नंबर पर रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि जहां ओलंपिक का जन्म हुआ, उस देश को 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में सिर्फ एक गोल्ड मिला है। मेडल टैली में उसका खस्ता हाल है। 

Advertisement

ग्रीस मेडल टैली में रहा फिसड्डी

दरअसल हम बात कर रहे हैं ग्रीस (Greece) की, जिसने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में सिर्फ एक गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता है। ओलंपिक (Olympic) का जन्मदाता ये देश मेडल टैली में 51वें नंबर पर रहा है। ग्रीस ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत कुल 8 मेडल जीते हैं। पेरिस ओलंपिक में ग्रीस के 101 एथलीटों ने हिस्सा लिया, जो 17 खेलों में एक्शन में उतरे, लेकिन सिर्फ 8 एथलीट ही देश के लिए पदक जीत पाए। ग्रीस ने एथलेटिक्स और रोइंग में 2-2, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक, जुडो, स्विमिंग और रेसलिंग में एक-एक मेडल जीता। 

Advertisement

ग्रीस में ओलंपिक की शुरुआत

बता दें कि ओलंपिक खेल प्राचीन समय से चलते आ रहे हैं। प्राचीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत 776 ईसा पूर्व में ग्रीस में हुई थी। यूनानी शासक एलेक्सजेंडर द ग्रेट की मां का नाम ओलंपिया था और उन्हीं के नाम ये खेल होता था। इसे प्राचीन समय में ओलंपिया कहा जाता था। प्राचीन ओलंपिक खेलों का आयोजन ग्रीस के ओलंपिया में 776 ईसा पूर्व से 393 ईस्वी तक हुआ था, लेकिन आधुनिक समय में ओलंपिक की वापसी में 1503 साल लग गए। इतिहासकारों के मुताबिक पहला आधुनिक ओलंपिक 1896 में एथेंस, ग्रीस में आयोजित हुआ था। 

Advertisement

ओलंपिक के पुनर्जन्म के पीछे फ्रांसीसी शिक्षक और इतिहासकार बैरन पियरे डी कूपर्टिन का हाथ था। उन्होंने 1894 में ये विचार रखा था। वो 1900 में अपने मूल स्थान पेरिस में आधुनिक खेलों का अनावरण करना चाहते थे, लेकिन 34 देशों के प्रतिनिधि इस विचार से इतने रोमांचित थे कि उन्होंने उन्हें खेलों को 4 साल पहले ही यानि 1896 में कराने और एथेंस को पहला मेजबान बनाने के लिए मना लिया। 

ग्रीस में ओलंपिक का जन्म होने के चलते खेलों के इस सबसे बड़े इवेंट में ग्रीस को खास महत्व दिया जाता है। हर ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले ग्रीस का दल आता है। वहीं क्लोजिंग सेरेमनी में भी ग्रीस का झंडा फहराया जाता है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- सिल्वर के इंतजार के बीच विनेश को गोल्ड मेडल देने का ऐलान, पेरिस से मीलों दूर हरियाणा से आई बड़ी खबर

16:05 IST, August 12th 2024