Published 10:56 IST, December 26th 2024
फिर डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट और ऐप, नहीं हो पा रहे टिकट बुक; लाखों लोग परेशान
IRCTC वेबसाइट और ऐप एक बार फिर डाउन हो गई है। इसकी वजह से यात्री टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं।
- भारत
- 3 min read
IRCTC Website-App Down: भारतीय रेलवे की IRCTC वेबसाइट और ऐप एक बार फिर डाउन हो गई है। वेबसाइट और ऐप के डाउन होने की वजह से यात्रियों को टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं। टिकट बुक करने के लिए जब IRCTC की वेबसाइट या फिर ऐप को ओपन किया जा रहा हो, तो उस पर एक मैसेज लिखकर आ रहा है। इसमें बताया गया कि मेंटनेंस के चलते साइट डाउन है।
दिसंबर महीने में ऐसा दूसरी बार हो रहा है, जब IRCTC की वेबसाइट-ऐप डाउन हुई हो। दो हफ्ते पहले भी इसमें समस्या आई थी, जिसके चलते करीब 2 घंटों तक सेवाएं प्रभावित रहीं।
वेबसाइट खोलने पर आ रहा ये मैसेज
गुरुवार (26 दिसंबर) सुबह से IRCTC की वेबसाइट और ऐप नहीं चल रही है। इन पर टिकट बुक नहीं हो पा रहे है। तत्काल टिकट बुक करने में लोगों को समस्या हो रही है। वेबसाइट या ऐप खोलने पर मैसेज लिखा आ रहा है, "मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते ई टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। कृपया बाद में पुन: प्रयास करें।"
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
IRCTC के डाउन होने की शिकायत बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर करते हुए नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “सुबह 10:11 बजे हैं... अभी भी IRCTC नहीं खुल रहा है। IRCTC की जांच होनी चाहिए... निश्चित रूप से घोटाले हो रहे हैं। जब तक यह खुलता है तब तक सभी टिकटें खत्म हो जाती हैं।”
दूसरे यूजर ने कहा, "हम तत्काल टिकट कैसे बुक करें? साइट उपलब्ध नहीं है। क्या आपको पता है कि आपका ऐप पिछले 10 मिनट से काम नहीं कर रहा है।" ऐसे ही ढेरों यूजर्स इस वक्त IRCTC से वेबसाइट और ऐप न चलने की शिकायत करते नजर आ रहे हैं।
9 दिसंबर को भी डाउन हुई थी साइट
इससे पहले 9 दिसंबर को भी IRCTC की साइट डाउन हो गई थी। तब भी इसकी वजह ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने मेंटिनेंस ही बताई गई थी। 15 दिनों के अंदर दूसरी बार साइट डाउन होने से यात्री जिन्हें टिकट बुक करने में परेशानी हो रही है, वो सोशल मीडिया पर इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
Updated 11:32 IST, December 26th 2024