Published 15:40 IST, August 11th 2024
2024 ओलंपिक का समापन आज, फिर दोबारा भारत से पेरिस क्यों पहुंची मनु भाकर? जान लें वजह
खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आज समापन होने वाला है, लेकिन भारतीय निशानेबाज मनु भाकर दोबारा भारत से पेरिस पहुंच गईं हैं। इसके पीछे क्या वजह, आइए बताते हैं।
- खेल
- 3 min read
Paris Olympics 2024: खेलों के सबसे बड़े इवेंट ओलंपिक का आज समापन हो रहा है। 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) का आज रविवार को 16वां दिन है और आज खेलों के महाकुंभ का अंत हो जाएगा। भारत (India) की बात करें तो भारत का 2024 ओलंपिक (Olympics 2024) में अभियान खत्म हो चुका है।
भारत (India) ने 6 पदकों के साथ 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में अपना कैंपेन खत्म किया है, जिसमें एक सिल्वर (Silver) और 5 ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) शामिल हैं। ज्यादातर भारतीय एथलीट स्वदेश लौट चुके हैं और कुछ लौटने वाले हैं, लेकिन आपको बता दें कि भारत की युवा स्टार निशानेबाज और पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर (Manu Bhaker) दोबारा भारत से पेरिस पहुंचीं हैं। आइए आपको इसकी वजह बताते हैं।
मनु भाकर फिर क्यों आईं पेरिस?
पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर (Manu Bhaker) भारत आने के बाद फिर पेरिस लौट गईं हैं। उनके दोबारा पेरिस आने की वजह उन्हें मिली एक बड़ी जिम्मेदारी है। दरअसल 22 वर्षीय युवा निशानेबाज मनु भाकर को 2024 पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए भारत का ध्वजवाहक बनाया गया है। उन्हें भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज खिलाड़ी पीआर श्रीजेश के साथ संयुक्त रूप से ध्वजवाहक (Flag Bearer) बनाया गया है।
बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की ओर से कुछ दिन पहले मनु भाकर को ध्वजवाहक के रूप में चुना था, क्योंकि उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचा है। मनु ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसको देखते हुए IOA ने मनु को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वो आज शाम को होने वाली क्लोजिंग सेरेमनी में पीआर श्रीजेश के साथ भारत का ध्वज उठाएंगी।
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ध्वजवाहक रहे थे। मनु दोबारा पेरिस पहुंचने के बाद इस खूबसूरत शहर में काफी एंजॉय कर रही हैं। इस बार उनकी मां भी उनके साथ हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी मां और कुछ फोटो में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की मेंबर और रिलायंस इंडस्ट्री की चेयरपर्सन नीता अंबानी के साथ भी नजर आ रही हैं।
भारत आने के बाद मनु भाकर का जोरदार स्वागत किया गया था। मनु भाकर ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और ज्योतिराधित्य सिंधिया समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी। वो पंजाब यूनिवर्सिटी भी गईं थीं, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। बता दें कि इस बार ओलंपिक में भारत मेडल टैली में कहीं ऊपर होता, लेकिन 6 भारतीय खिलाड़ी चौथे नंबर पर रहे और मेडल से चूक गए। वहीं इस बार गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने भी गोल्ड मेडल गंवा दिया।
ये भी पढ़ें- ओलंपिक मेडल जीतने के बाद इस खिलाड़ी को एक नहीं दो सरकारों ने दिया जॉब ऑफर, दोनों ठुकराए; बताई ये वजह
Updated 15:41 IST, August 11th 2024