Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:27 IST, July 29th 2024

Paris Olympics 2024 में पाकिस्तानी एथलीटों की संख्या जान हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट, मीम्स की आई बाढ़

2024 पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के कितने एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, ये जानकर खुद पाकिस्तान को शर्म आ जाएगी, लेकिन सोशल मीडिया पर उसका मजाक उड़ाया जा रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के कितने एथलीट? | Image: X

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में खेलों के महाकुंभ जारी है। पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में हमेशा की तरह चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका जैसे मजबूत देशों का दबदबा देखने को मिल रहा है। 

इन सभी देशों ने अब तक कई मेडल लिए जीत लिए हैं, जिसमें गोल्ड भी शामिल है। भारत की बात करें तो उसने भी खाता खोल लिया है। युवा निशानेबाज मनु भाकर ने देश को महिला शूटिंग में पेरिस ओलंपिक का पहला पदक दिलाया है, लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान का क्या हाल है। क्रिकेट को लेकर बड़ी-बड़ी ढींगे हांकने वाले पाकिस्तान (Pakistan) का ओलंपिक में तो कोई जिक्र तक नहीं कर रहा। तो आप सोच रहे होंगे कि हम क्यों कर रहे हैं। दरअसल हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर पाकिस्तान (Pakistan) शर्म से डूब मरेगा और आप हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे। 

पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान

मेडल जीतना तो छोड़िए आप पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में पाकिस्तान के एथलीटों की संख्या जानकर हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे। आपको बता दें कि पाकिस्तान के कुल 7 एथलीट मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। 

इससे भी ज्यादा हंसी की बात ये है कि पाकिस्तान ने एथलीटों से ज्यादा तो कोच और सपोर्ट स्टाफ पेरिस भेजा है। पाकिस्तान से कुल 18 लोगों का डेलिगेशन पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में आया है, जिसमें से 7 खिलाड़ी, जबकि 11 कोच व अन्य स्टाफ है। ये कितने शर्म की बात है कि 10500 एथलीटों वाले पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के महज 7 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

कमेंटेटर ने LIVE प्रसारण में कर दी थी बेइज्जती

पाकिस्तान तब पानी-पानी हो गया, जब पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान एक कमेंटेटर ने लाइव शो में पाकिस्तान के लिए चुभने वाली बात कह दी। दरअसल पाकिस्तान का ओलंपिक दल परेड के दौरान सीन नदी से गुजर रहा था, उसी वक्त एक कमेंटेटर ने लाइव टीवी पर कह दिया कि पाकिस्तान 24 करोड़ लोगों का देश है, लेकिन ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ 7 एथलीट पहुंचे हैं। 

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ आई है और पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

यहां देखें सारे मीम्स

पाकिस्तान के जो 7 एथलीट पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं, वो शूटिंग, एथलेटिक्स और स्विमिंग के हैं। पाकिस्तानी ओलंपिक दल में जैवलिन थ्रोअर अर्शद नदीम, महिला तैराक जहांआरा नबी, निशानेबाज गुलाम मुस्तफा बशीर, गुलफाम जोसेफ, किस्मला तलत और एथलीट रफीक रियाज और मोहम्मद अहमद दुर्रानीश शामिल हैं। 

भारत की बात करें उसके 117 एथलीट 2024 पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। भारत ने अब तक एक पदक जीता है और वो शूटिंग में आया था। युवा निशानेबाज मनु भाकर ने महिला शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

पाकिस्तान का ओलंपिक में शर्मनाक रिकॉर्ड

ओलंपिक में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है। भारत का पड़ोसी पाकिस्तान ओलंपिक में 1948 से हिस्सा ले रहा है और उसने अपना पहला मेडल 1956 में जीता था, जबकि आखिरी बार पाकिस्तान को 1992 में ओलंपिक मेडल मिला था, जो उसकी हॉकी टीम ने जीता था। बता दें कि पाकिस्तान ने ओलंपिक में अब तक महज 10 मेडल जीते हैं, जिसमें से 8 हॉकी में आए हैं। 

ये भी पढ़ें- Team India Coach: कंफर्म हुआ टीम इंडिया का बॉलिंग कोच! इस सीरीज से संभालेगा जिम्मेदारी

अपडेटेड 21:28 IST, July 29th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: