Published 13:10 IST, August 8th 2024
बर्थडे पर पीरियड का दर्द और कमजोरी...मीराबाई चानू ने बताया कैसे हाथ से फिसला ओलंपिक का मेडल- VIDEO
Mirabai Chanu: टोक्यो में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाली मीरा चानू इस बार मेडल जीतने से चूक गईं। पेरिस ओलंपिक में वो चौथे स्थान पर रहीं।
Advertisement
Mirabai Chanu: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू से मेडल जीतने की उम्मीद थी। तीन साल पहले टोक्यो में रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाली मीरा चानू इस बार मेडल जीतने से चूक गईं। महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा में वो चौथे स्थान पर रहीं। हाथ से मेडल फिसलने के बाद स्टार भारतीय खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने से चूकने के बाद मीराबाई चेहरे पर उदासी साफ तौर पर जाहिर हो रही थी। वेटलिफ्टिंग के स्नैच राउंड में दमदार प्रदर्शन के बाद वो दूसरे राउंड यानि क्लीन एंड जर्क में संघर्ष करते दिखीं। इस राउंड में उन्होंने 111 किलोग्राम का वजन तो उठाया लिया लेकिन इसके बाद 114 किलो वजन उठाने में फेल हो गईं।
Advertisement
पीरियड ने तोड़ा मीराबाई चानू का सपना?
स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू आज यानि 8 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि, अगर वो ओलंपिक में मेडल जीतने में कामयाब होती तो इस बर्थडे की खुशी कुछ और होती। इस बीच पेरिस ओलंपिक में मेडल चूकने की बड़ी वजह बताते हुए मीराबाई चानू ने जो कहा उसे जानने के बाद हर भारतीय को उनपर नाज होगा।
मीराबाई चानू ने कहा- ''मेरे पीरियड्स का तीसरा दिन था। इसके कारण मुझे कमजोरी महसूस हो रही थी। इससे मेरे खेल पर फर्क पड़ा। मैंने अपना बेस्ट दिया, लेकिन मेरा दिन नहीं था।''
Advertisement
मीराबाई चानू का प्रदर्शन
49 किलोग्राम भारोत्तोलन स्पर्धा में मीरा बाई चानू ज्यादातर समय पर तीसरे स्थान पर रहीं। स्नैच राउंड में उन्होंने पहले प्रयास में 85 किलोग्राम वजन उठाया। दूसरी कोशिश असफल रही और तीसरी में मीरा चानू ने 88 किलोग्राम वजन उठाकर भारतीय फैंस की उम्मीद जगाई। देर रात भी फैंस अपनी नींद को मारकर मीराबाई चानू को एक्शन में देख रहे थे।
इसके बाद हुए क्लीन एंड जर्क राउंड में वो हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। बता दें कि क्लीन एंड जर्क में मीरा चानू माहिर मानी जाती हैं, लेकिन पेरिस ओलंपिक में उनका मजबूत पक्ष ही कमजोरी बना। उन्होंने दूसरे प्रयास में 111 किलो वजन उठाया, लेकिन फिर 114 किग्रा वजन उठाने की कोशिश में वो फेल हो गईं और इसके साथ ही ओलंपिक में लगातार दूसरी बार मेडल जीतने का सपना टूट गया।
Advertisement
13:09 IST, August 8th 2024