Published 23:59 IST, July 26th 2024
Paris Olympics 2024 में हिस्सा ले रही रिफ्यूजी टीम, न अपना झंडा न नाम; जानें पूरा इतिहास
पेरिस ओलंपिक 2024 में रिफ्यूजी टीम भी हिस्सा ले रही है। इस टीम का न अपना कोई नाम है और न ही झंडा, लेकिन इसमें 37 एथलीट शामिल हैं।
- खेल
- 3 min read
Paris Olympics 2024: फ्रांस में खेलों के महाकुंभ का आगाज हो गया है। राजधानी पेरिस की खूबसूरत सीन नदी पर ओपनिंग सेरेमनी चल रही है, जिसमें एक-एक करके सभी देशों के एथलीट अपनी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।इसमें एक स्पेशल टीम भी हिस्सा ले रही है। ये टीम रिफ्यूजी टीम है।
इस रिफ्यूजी टीम का न कोई नाम है न कोई झंडा, लेकिन इसके अच्छे-खासे एथलीट पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं। ये टीम क्या है और इसमें कौन-कौन शामिल है, आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं।
रिफ्यूजी ओलंपिक टीम के बारे में जानकारी
दरअसल रिफ्यूजी ओलंपिक टीम इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की ओर से बनाई गई एक ओलंपिक टीम है, जिसमें दुनिया भर में 100 मिलियन यानि 10 करोड़ से ज्यादा जबरन विस्थापित लोगों का प्रतिनिधित्व करती है। इस टीम में 11 देशों के खिलाड़ी होंगे। 15 राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों का संरक्षण प्राप्त और 12 खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले 37 एथलीटों से बनी ये टीम दुनिया को दिखाती है कि शरणार्थी समाज के लिए एक समृद्धि हैं। बता दें कि इस टीम का झंडा ओलंपिक लोगो वाला है।
2024 पेरिस ओलंपिक में रिफ्यूजी टीम का नेतृत्व शेफ डी मिशन, मासोमा अली जादा कर रही हैं। वो 2020 टोक्यो ओलंपिक में रिफ्यूजी टीम की सदस्य रही हैं। टीम के ज्यादातर एथलीटों को रिफ्यूजी एथलीट छात्रवृत्ति कार्यक्रम के माध्यम से समर्थित किया जाता है, जिसे ओआरएफ द्वारा प्रबंधित किया जाता है और ओलंपिक सॉलिडेरिटी की ओर से वित्त पोषित किया जाता है।
बता दें कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने पेरिस 2024 के लिए शरणार्थी ओलंपिक टीम का चयन किया। एथलीटों को अपने संबंधित खेल में विशिष्ट प्रतिस्पर्धी के आधार पर चुना गया। ये भी देखा गया कि वो यूएनसीएचआर, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त अपने मेजबान देश में शरणार्थी हो। वहीं खेल, लिंग और क्षेत्रों के संदर्भ में संतुलित प्रतिनिधित्व को भी ध्यान में रखा गया।
रिफ्यूजी टीम पर IOC चीफ का बयान
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा-
आईओसी शरणार्थी ओलंपिक टीम एक बड़ी संकेत देती है कि हमारे ओलंपिक समुदाय और बड़े पैमाने पर समाज के लिए शरणार्थी कितने समृद्ध हैं। उन्हें प्रतिस्पर्धा करते देखना हम सभी के लिए एक बड़ा पल है और हमें उम्मीद है कि हर कोई इसमें शामिल होगा। एथलीटों का हमारे ओलंपिक समुदाय में, उनके साथी एथलीटों के बीच स्वागत है- न केवल उनके साथ प्रतिस्पर्धा करना, लेकिन उनके साथ एक छत के नीचे रहना भी।
बता दें कि रिफ्यूजी टीम के खिलाड़ी जिन खेलों में भाग ले रहे हैं, उनमें जूडो, स्विमिंग, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और वेटलिफ्टिंग शामिल है। पहली बार इस टीम की घोषणा साल 2015 में हुई थी और साल 2016 के रियो ओलंपिक में इस टीम ने अपना डेब्यू किया था।
Updated 23:59 IST, July 26th 2024