Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:22 IST, July 30th 2024

Paris Olympics 2024: अपने मुकाबले से पहले परेशान विनेश फोगाट, खेल मंत्री से बोलीं- आपकी मदद चाहिए सर

2024 पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारत के लिए मेडल जीतने की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट ने अपने मुकाबले से पहले खेल मंत्रालय से मदद मांगी है।

Reported by: DINESH BEDI
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में मुकाबले से पहले खेल मंत्रालय से मांगी मदद | Image: Vinesh Phogat

Paris Olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) में खेलों का महाकुंभ जारी है। भारतीय एथलीट झंडे गाड़ रहे हैं। भारत ने 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में दूसरा मेडल जीत लिया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मंगलवार को शूटिंग में दूसरा मेडल दिलाया। 

भारतीय खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं और वो अपना दम दिखा रहे हैं, लेकिन इस बीच एक एथलीट पेरिस ओलंपिक में अपने मुकाबले से पहले परेशान नजर आ रही है। हम बात कर रहे हैं भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की, जो कुश्ती के अखाड़े में उतरने से पहले चिंतित नजर आ रही हैं। यहां तक विनेश (Vinesh Phogat) ने अपनी स्पर्धा से पहले खेल मंत्रालय (Sports Ministry) तक से मदद मांगी है। पूरा मामला क्या है, आइए बताते हैं। 

रियो ओलंपिक (Rio Olympic) और टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक में 6 अगस्त को मैदान में उतरेंगी, लेकिन इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर खेल मंत्रालाय (Sports Ministry) और फ्रांस सरकार (France Government) से मदद मांगी है। 

भाई के लिए लगाई गुहार

29 साल की विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने दरअसल अपने भाई के लिए गुहार लगाई है, जिन्हें फ्रांस का वीजा नहीं मिल पा रहा है। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए अपने भाई के वीजा के लिए खेल मंत्रालय और फ्रांस सरकार से मदद मांगी है। विनेश फोगाट ने अपने इस पोस्ट भारत में फ्रांस एंबेसी और खेल मंत्री मनसुख मांडविया को टैग करते हुए लिखा-

बिनती कर रही हूं कि कृपया मेरे भाई को वीजा प्रदान करें। उनका पहला वीजा आवेदन खारिज होने के बाद उन्होंने कल दूसरी बार आवेदन किया है। ये जीवनभर का सपना रहा है कि मेरा परिवार मुझे ओलंपिक में खेलते हुए देखे। आपकी मदद की जरूरत है मनसुख मांडविया सर। 

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश 6 अगस्त को कुश्ती के मैट पर उतरेंगी और इस बार देशवासियों को उनसे गोल्ड की उम्मीद है। आपको बता दें कि विनेश फोगाट इस बार ओलंपिक में 50 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में स्पर्धा करेंगी और उनकी मकसद देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना होगा। 2020 टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। 53 किलो भार वर्ग में वर्ल्ड नंबर-1 विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने की सबसे प्रबल दावेदार थीं, लेकिन विनेश को क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की पहलवान वैनेसा कलाडजिनस्कया (Vanesa kaladzinskyaya) से 3-9 से हार का सामना करना पड़ा था। 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 में पाकिस्तानी एथलीटों की संख्या जान हंसी से हो जाएंगे लोट-पोट, मीम्स की आई बाढ़

Updated 16:22 IST, July 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.