Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:15 IST, August 1st 2024

BREAKING: कांटे के मुकाबले में हारी भारतीय हॉकी टीम, लेकिन वर्ल्ड नंबर-1 के छुड़ा दिए पसीने

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय हॉकी टीम का 2024 पेरिस ओलंपिक में विजयी रथ रुक गया है। भारत को बेल्जियम से हार का सामना करना पड़ा है।

Reported by: DINESH BEDI
भारतीय हॉकी टीम की पेरिस ओलंपिक में पहली हार | Image: AP

2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) से बड़ी खबर आ रही है। भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) का विजयी रथ रुक गया है। भारत (India) को अपने चौथे ग्रुप स्टेज में हार का सामना करना पड़ा है, हालांकि भारत (India) ने वर्ल्ड नंबर-1 बेल्जियम (Belgium) के पसीने छुड़ा दिए, जिसे भारत को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) की अगुवाई वाली भारतीय मेंस हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) को गुरुवार को बेल्जियम (Belgium) के खिलाफ कांटे के मुकाबले में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। 

भारतीय हॉकी टीम ने मुकाबले की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। वहीं भारत का डिफेंस भी मजबूत दिखा, जिससे बेल्जियम पहले क्वार्टर में गोल नहीं कर सका। पहला क्वार्टर गोल रहित रहा, लेकिन दूसरे क्वार्टर की भारत ने धमाकेदार शुरुआत की। 18वें मिनट में ही फॉरवर्ड अभिषेक (Abhishek) ने शानदार गोल दाग कर भारत को 1-0 से बढ़त दिला दी, लेकिन तीसरा क्वार्टर बेल्जियम के नाम रहा। दुनिया की नंबर-1 टीम बेल्जियम ने तीसरे क्वार्टर में न केवल वापसी की, बल्कि 2 गोल करके 2-1 की लीड ले ली, जो अंत तक बरकरार रही। बेल्जियम ने 33वें और 44वें मिनट में ये गोल दागे और 2-1 से मैच जीत लिया, लेकिन भारतीय टीम ने उसके पसीने छुड़ा दिए। 

बेल्जियम को भारत के खिलाफ जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह आज के मैच में गोल करने में विफल रहे। इससे पिछले मैचों में उन्होंने कम से कम एक गोल दागा। आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में तो उन्होंने 2 गोल दागे थे और भारत 2-0 से जीता था। भारत का अगला मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है, जो 2 अगस्त को खेला जाएगा, भारतीय टीम हालांकि क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है। 

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: भारत को तीसरा मेडल दिलाने वाले स्वप्निल कुसाले का धोनी से है खास कनेक्शन

 

अपडेटेड 17:00 IST, August 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: