Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:38 IST, January 16th 2025

Saif Ali Khan: मुंबई का बांद्रा इलाका, कंगना पड़ोसी, हाई सिक्योरिटी जोन... फिर कैसे घुसा चोर; हमले के पीछ कोई साजिश तो नहीं?

मुंबई पुलिस की ओर से जो बयान जारी किया गया था उसके मुताबिक पुलिस को शक है कि सैफ की मेड़ के साथ आरोपी के संबंध पहले से हो सकते हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Saif Ali Khan attacked | Image: Image: X

Attack on Saif Ali Khan: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात हमला हुआ है। एक्टर के बांद्रा स्थित घर पर घुसपैठिए ने उनके ऊपर एक के बाद एक 6 बार चाकूओं से वार किया। इस हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए हैं। उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा को लेकर उठ रहा है। पुलिस भी इसकी जांच कर रही है कि इतनी हाई सिक्योरिटी जोन के बावजूद एक्टर के घर घुसपैठिए की कोशिश कैसी हुई।


मुंबई पुलिस की ओर से जो प्रारंभिक बयान जारी किया गया था उसके मुताबिक सैफ के मुंबई के बांद्रा वाले घर पर देर रात को एक चोर घर घुस आया और उनकी मैड से बहस करने लगा। जब एक्टर ने बीच-बचाव कर उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने सैफ अली खान पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया। आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल लाया गया जहां उनकी सर्जरी हो रही है।

हाई सिक्योरिटी जोन में सैफ अली खान का ऑपर्टमेंट

सैफ मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वो चार साल पहले पुरानी बिल्डिंग फार्च्यून हाइट से सामने वाली बिल्डिंग सतगुरु शरण में शिफ्ट हुए थे। सैफ का अपार्टमेंट बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर सैफ के घर में चोर घुसा कैसे। बांद्रा मुंबई के पॉश इलाके में से एक है। यहां बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों का घर है। इस इलाके में आम दिनों भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं। कंगना रनौत भी इसी अपार्टमेंट में रहती हैं और वो सैफ की पड़ोसी हैं। बांद्रा में इतनी गेटेड कम्युनिटी और CCTV के बावजूद चोर सैफ के घर कैसे घुस गया।

CCTV में आरोपी का नहीं मिला सुराग

मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सैफ के घर पहुंची। घर पर मौजूद लोगों से पुलिस से पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद ड्राइवर समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुंबई पुलिस को शक है कि सैफ की मेड़ के साथ आरोपी के संबंध हो सकते हैं। घटने के दो घंटे पहले के CCTV में आरोपी के सुराग नहीं मिले हैं। पुलिस को ये भी शक है कि आरोपी घटना के काफी पहले ही घर में मौजूद था। इधर सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल अपने पिता से मिलने पहुंचे हैं।

 क्राइम ब्रांच को सैफ की मेड पर शक

शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि चौकीदार ने किसी को घर में दाखिल होते नहीं देखा था। ताजा अपडेट में पुलिस के अनुसार घटना के दो घंटे पहले तक सीसीटीवी में आरोपी के कोई सुराग नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस को शक है कि सैफ की मेड के साथ आरोपी के संबंध हो सकते हैं और हो सकता है कि आरोपी घर में पहले से ही मौजूद था। फिलहाल मुंबई पुलिस और अपराध शाखा के अधिकारी सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रही हैं।  जांच के लिए 15 सदस्यीय टीम बनाई गई है। कहां साजिश के तहत तो सैफ पर हमला नहीं हुआ है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। 
 

यह भी पढ़ें: घर में घुसे चोर ने सैफ पर किया हमला, डॉक्टरों ने बताई अब कैसी है तबीयत

अपडेटेड 14:35 IST, January 16th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: