पब्लिश्ड 16:57 IST, August 10th 2024
BREAKING: पेरिस ओलंपिक में सातवें मेडल से चूका भारत, पहलवान रीतिका क्वार्टर फाइनल में हारीं
पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर आ रही है। भारत अपने सातवें पदक से चूक गया है। युवा भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा क्वार्टर फाइनल में हार गईं हैं।
- खेल
- 2 min read
Paris Olympics 2024: मौजूदा 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत (India) अपने सातवें पदक से चूक गया है। भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा (Reetika Hooda) महिलाओं की 76 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में हार गईं हैं।
22 वर्षीय युवा स्टार पहलवान रीतिका हुड्डा (Reetika Hooda) ने शनिवार को शानदार ओलंपिक डेब्यू किया। रीतिका (Reetika) ने दमदार प्रदर्शन के साथ 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के 15वें दिन, शनिवार को राउंड ऑफ 16 में हंगरी की नेगी बर्नाडेट को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 12-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री मारी और सातवें मेडल की उम्मीद जगाई, लेकिन वो क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर 1 पहलवान किर्गिस्तान की एइपेरी मेडेट काइजी से हार गईं।
रीतिका ने अपने से अनुभवी और दिग्गज पहलवान को कांटे की टक्कर दी। मुकाबले की शुरुआत से लेकर काफी समय तक दोनों के पास 1-1 अंक थे और दोनों बराबरी पर थे, लेकिन अंत के पलों में किर्गिस्तान की पहलवान एक तकनीकी अंक के चलते विजेता घोषित हुई। रीतिका ने क्वार्टर फाइनल में जबरदस्त जीत के साथ 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत के एक और मेडल की और उम्मीद जगाई थी, लेकिन रीतिका की हार के साथ भारत का मौजूदा पेरिस ओलंपिक में अभियान खत्म हो गया है और भारत ने 6 मेडल जीते हैं।
ये भी पढ़ें- BREAKING: 140 करोड़ देशवासियों की पुकार- विनेश फोगाट को मिले सिल्वर, आज आएगा फैसला; नोट कर लें समय
Updated 16:57 IST, August 10th 2024