Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:41 IST, August 10th 2024

नदीम के गोल्ड जीतने पर बेकाबू बिलावल, संसद में कह दी ऐसी बात; लोग बोले- कौन माल फुंकवा रहा है इनको

पाकिस्तान के अरशद नदीम के ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद बिलावल भुट्टो ने संसद में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उनकी ट्रोलिंग हो रही है।

Reported by: DINESH BEDI
अरशद नदीम के गोल्ड जीतने के बाद दिए बयान को लेकर ट्रोल हो रहे बिलावल भुट्टो | Image: X/AP

Paris Olympics 2024: भारत का मौजूदा पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में अभियान खत्म हो गया है। 2024 ओलंपिक खेलों (Olympics Games 2024) के 15वें दिन शनिवार को भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा एक्शन में थीं, जो भारत की मेडल की आखिरी उम्मीद थीं, लेकिन वो क्वार्टर फाइनल में हार गईं और इस तरह भारत ने 6 पदकों के साथ अपना कैंपेन खत्म किया। 

ये तो रही बात भारत की, लेकिन पाकिस्तान के लिए इस बार का ओलंपिक बहुत जबरदस्त रहा है। जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिलाया है। बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान ने 40 बाद गोल्ड और 32 साल बाद ओलंपिक मेडल जीता है। अरशद के गोल्ड मेडल जीतने के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। पाकिस्तानियों की खुशी सातवें आसमान पर है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और मौजूदा सांसद बिलावल भुट्टो तो अरशद के गोल्ड मेडल जीतने के बाद बेकाबू हो गए हैं और लंबी-लंबी फेंकने लगे हैं। 

संसद में बिलावल ने हांकी डींगे 

सोशल मीडिया पर बिलावल भुट्टो का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान की संसद में अरशद नदीम के ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने पर बयान दे रहे हैं। अपने इस भाषण के दौरान बिलावल भुट्टो ने काफी बड़ी-बड़ी डींगे हांकीं। उन्होंने कहा-

पाकिस्तानी इतनी काबिलियत रखते हैं। वो न सिर्फ ओलंपिक, न क्रिकेट, बल्कि फुटबॉल का भी वर्ल्ड कप जीतकर ला सकते हैं। अगर हम थोड़ा सा इनका साथ दें। हमारा कराची का लियारी का इलाका है, वहां का हर दूसरा बच्चा फीफा वर्ल्ड कप जीतकर ला सकता है। 

बता दें कि अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन गुरुवार, 8 अगस्त को मेंस जेवलिन के फाइनल में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने पिछली बार के गोल्ड मेडलिस्ट भारत के नीरज चोपड़ा को भी पछाड़ दिया था, जो 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर जीतने में कामयाब हुए। अरशद के गोल्ड जीतने के बाद बिलावल भुट्टो पाकिस्तानी संसद में डींगें हांकने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ओलंपिक चैंपियन पैदा कर सकता है, तो अगला फीफा विश्व कप भी जीत सकता है।

सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

अपनी इस हरकत की वजह से बिलावल भुट्टो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। उनके इस वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने लिखा- 

पाकिस्तानी संसद में कौन माल फुंकवा रहा है इनको। 

वहीं एक यूजर ने लिखा- 

बिलावल तो अरशद से ज्यादा लंबी फेंकता है। 

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद नदीम पर पैसों की बारिश हो रही है। पाकिस्तान सरकार के साथ-साथ वहां की राज्य सरकारें और प्राइवेट कंपनियां उन्हें पुरस्कार दे रही हैं।

ये भी पढ़ें- 'मुझे ये डर है बस...', विनेश के मेडल पर फैसले से पहले नीरज चोपड़ा को किस बात की चिंता?

Updated 20:41 IST, August 10th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.