Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:14 IST, September 3rd 2024

शीतल देवी के चमत्कार को नमस्कार! पैरों से उठाया धनुष और ब्रॉन्ज पर निशाना, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

Sheetal Devi Paralympics Archery: पैरालंपिक 2024 के मिक्स्ड आर्चरी कंपाउंड इवेंट में शीतल देवी और राकेश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा।

Reported by: Ritesh Kumar
शीतल देवी-राकेश कुमार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल | Image: X

Sheetal Devi Archery: पैरालंपिक 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। इस बीच सबसे ज्यादा सुर्खियां 17 साल की महिला पैरा तीरंदाज शीतल देवी बटोर रही हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट से दुनिया को दीवाना बना दिया है। जिस उम्र में बच्चे पूरी तरह से फिट होने के बावजूद करियर में आगे क्या करना है उसके सपने देखते हैं, उस उम्र में शीतल ने बिना दोनों हाथों के चमत्कार कर दिया है।

पैरालंपिक 2024 के मिक्स्ड आर्चरी कंपाउंड इवेंट में 17 साल की शीतल देवी और 39 वर्षीय वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी राकेश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा। बता दें कि पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में ये तीरंदाजी इवेंट में भारत का दूसरा मेडल है।

शीतल देवी ने किया चमत्कार!

सोशल मीडिया पर सनसनी बनी शीतल देवी दुनिया की एकमात्र ऐसी तीरंदाज हैं, जो पैरों की मदद से धनुष चलाती हैं। वो पैरालंपिक खेलों में पहली बार हिस्सा ले रही हैं। सिंगल इवेंट में वो क्वार्टरफाइनल तक तो पहुंचीं लेकिन महज एक पॉइंट के अंतर से सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। उनके बाहर होने से पूरे देश का दिल टूट गया। हालांकि, शीतल देवी ने हार नहीं मानी क्योंकि उन्हें पता था कि मिक्स्ड इवेंट में उनके पास पदक जीतने का मौका रहेगा। अनुभवी तीरंदाज राकेश कुमार के साथ मिलकर भारतीय जोड़ी ने इटली की एलोनोरा सारती और माटेओ बोनासिना कॉ रोमांचक मुकाबले में 156-155 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पैरालंपिक में शीतल देवी एर राकेश कुमार की अद्भुत प्रदर्शन के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों को बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''टीम वर्क की जीत। मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतने पर शीतल देवी और राकेश कुमार को बधाई। उन्होंने उल्लेखनीय निपुणता और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया है। भारत इस उपलब्धि से खुश है।

भारत की झोली में कितने मेडल?

पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में अब तक 15 मेडल आ चुके हैं, जिनमें से 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 7 कांस्य पदक हैं। सोमवार को स्टार भारतीय पैरा जैवलिन एथलीट सुमित अंतिल ने रिकॉर्डतोड़ थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने 70.59 मीटर थ्रो कर अपना ही पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

इसे भी पढ़ें: वादे के पक्के हैं आनंद महिंद्रा, शीतल देवी को 18 का होते ही देंगे तोहफा

अपडेटेड 07:14 IST, September 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: