Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:44 IST, September 1st 2024

Paris Paralympics: पैरा तीरंदाज राकेश पहली बार पैरालिंपिक सेमीफाइनल में

भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने पैरालंपिक कंपाउंड पुरुष ओपन वर्ग में लगातार शूट-ऑफ जीतते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Rakesh Kumar enters pre-quarterfinals, Swami crashes out | Image: @SportsArena1234

Paris Paralympics: भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने अपनी विश्व नंबर एक रैंकिंग को सही साबित करते हुए रविवार को यहां पैरालंपिक कंपाउंड पुरुष ओपन वर्ग में लगातार शूट-ऑफ जीतते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। राकेश पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं। वह सेमीफाइनल में तोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता और चीन के शीर्ष वरीयता प्राप्त एन शिनलियांग का सामना करेंगे।

तोक्यो पैरालंपिक में क्वार्टर फाइनल चरण में बाहर होने वाले 39 वर्षीय भारतीय अनुभवी तीरंदाज ने पहले इंडोनेशिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी केन स्वगुमिलांग को 144-144 (10-8) से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

खेल मनोवैज्ञानिक और आहार विशेषज्ञ राकेश ने असाधारण संयम का परिचय देते हुए दो घंटे के भीतर एक और रोमांचक शूट-ऑफ कनाडा के काइल ट्रेम्बले को एकदम सटीक निशाना लगाकर हराया। इससे उनकी मानसिक दृढ़ता और तकनीकी सटीकता का परिचय मिला। राकेश की शुरुआत धीमी रही। वह नौ तीरों के बाद दो अंकों से पीछे चल रहे थे। पर उन्होंने धैर्य बनाए रखते हुए चौथी सीरीज में तीन परफेक्ट 10 लगाए जिससे उन्हें 116-115 की मामूली बढ़त हासिल हुई।

पर रोमांच तब पैदा हुआ जब राकेश एक अंक से पिछड़ गए। कनाडाई तीरंदाज ने दो 10 अंक के शॉट लगाए और उनका अंतिम तीर केंद्र के करीब लगा। स्कोर 144-144 से बराबर था। राकेश इसी स्कोरलाइन के बाद शूट-ऑफ से क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले राकेश ने अपने अंतिम तीर की गलती से वापसी करते हुए इंडोनेशिया के केन को शूटऑफ में हराकर लगातार दूसरी दफा पैरालंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

दुनिया के शीर्ष दो तीरंदाजों के बीच मुकाबले में राकेश ने एक अंक की मामूली बढ़त बनाए रखी और उन्हें जीतने के लिए नौ अंक के शॉट की जरूरत थी। लेकिन वह आठ अंक की रिंग में शॉट लगा बैठे। इससे दोनों तीरंदाज 15 तीर के बाद 144-144 से बराबरी पर पहुंच गये। तोक्यो पैरालंपिक में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने वाले 39 वर्षीय अनुभवी राकेश ने इसके बाद हुए शूट-ऑफ में परफेक्ट 10 शॉट लगाने के लिए संयम बनाए रखा जबकि केन आठ अंक का शॉट ही लगा सके।

जम्मू के तीरंदाज राकेश ने पिछले साल एशियाई पैरा चैंपियनशिप की व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने विश्व पैरा चैंपियनशिप में मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक भी जीता था। राकेश को रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी और 2009 में ठीक होने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें जीवन भर व्हीलचेयर पर रहना पड़ेगा। इससे वे अवसाद में चले गए। अपने तीरंदाजी कोच कुलदीप वेदवान से मिलने के बाद उनके जीवन ने एक नया मोड़ लिया।

ये भी पढ़ें- नितेश कुमार की यात्रा : बिस्तर पर पड़े रहने वाले किशोर से पैरालंपिक फाइनल तक का सफर | Republic Bharat

अपडेटेड 23:44 IST, September 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: