पब्लिश्ड 17:10 IST, September 2nd 2024
BIG BREAKING: पेरिस पैरालंपिक में भारत को एक और गोल्ड मेडल, बैडमिंटन में नितेश ने जीता सोना
भारत ने मौजूदा 2024 पेरिस पैरालंपिक में बड़ा धमाका किया है। भारत ने पैरालंपिक खेलों में दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। नितेश ने बैडमिंटन ने स्वर्ण दिलाया है।
- खेल
- 2 min read
2024 पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। भारत (India) ने पैरालंपिक खेलों में एक और गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत लिया है। पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार (Nitesh Kumar) ने देश को दूसरा गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाया है।
29 साल के नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक के पांचवें दिन सोमवार को पुरुष एकल SL3 बैडमिंटन इवेंट के फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथल को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 80 मिनट तक चले इस कांटे के फाइनल में नितेश ने डेनियल को 3 गेमों में 21-14, 18-21, 23-21 से हराकर पेरिस पैरालंपिक का अपना पहला और भारत के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीता।
बता दें कि इससे पहले पैरा निशानेबाज अवनि लेखारा ने पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था। 22 साल की भारतीय पैरा निशानेबाज अवनि लेखारा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 इवेंट में 249.7 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता था। मौजूदा पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने आज पांचवें दिन यानि सोमवार को खबर लिखे जाने तक 2 मेडल जीते हैं। नितेश के गोल्ड के अलावा योगेश कथुनिया ने डिक्सक थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है।
मेडल टैली की बात करें तो भारत के कुल पदकों की संख्या 9 हो गई है। भारत ने अब तक 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और वो 22वें नंबर पर है।
अपडेटेड 17:53 IST, September 2nd 2024