Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:08 IST, December 2nd 2024

2025 से पहले शादी रचाएंगी ओलंपिक मेडलिस्ट PV Sindhu, ये तारीख हुई तय; वेन्यू भी जान लीजिए

डबल ओलंपिक मेडलिस्ट भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी शादी पक्की होने की बात कही जा रही है।

Reported by: Digital Desk
पीवी सिंधू | Image: PTI

PV Sindhu is set to Get Married: भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ( PV Sindhu ) को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। सिंधू (Sindhu) को लेकर कथित तौर पर कहा जा रहा है कि वो नए साल से पहले शादी रचाने वाली हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स में भारत की इस स्टार खिलाड़ी के बैडमिंटन वर्ल्ड टूर के लिए वापसी करने से पहले इस महीने के अंत में शादी के बंधन में बंधने का दावा किया जा रहा है। सिंधू (Sindhu) को लेकर ये बड़ी जानकारी तब आई है, जब उन्हें सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट (Syed Modi International) जीते अभी एक दिन ही हुआ है। बता दें कि सिंधू (Sindhu) रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल (Syed Modi International) टूर्नामेंट में वुमेंस सिंगल्स चैंपियन बनीं थीं। यहां उन्होंने अपने खिताबी सूखे को खत्म किया था। 

29 साल की इस अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी की शादी की तारीख और वेन्यू को लेकर भी जानकारी सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीवी सिंधू (PV Sindhu) 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर शहर में शादी करेंगी। उनके परिवारिक सदस्यों ने ये जानकारी मीडिया में शेयर की है। रिपोर्ट के मुताबिक पीवी सिंधू (PV Sindhu) वेंकट दत्त साई से शादी रचाएंगी, जो वर्तमान में हैदराबाद स्थित एक बड़ी एमएनसी कंपनी में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

सिंधू (Sindhu) के परिवार के सदस्यों के मुताबिक शादी के समारोह 20 दिसंबर से शुरू होंगे। रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। सिंधू (Sindhu) के जनवरी की शुरुआत में अपने आगामी बैडमिंटन टूर्नामेंटों के लिए लौटने की उम्मीद है, क्योंकि उनका इरादा मलेशिया, भारत, इंडोनेशिया और थाईलैंड में भाग लेने का है, जबकि मुख्य लक्ष्य पेरिस में 2025 वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप की तैयारी करना है।

ये भी पढ़ें- 'EGO को साइड रखकर...', चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच हरभजन सिंह की पाकिस्तान को नसीहत

Updated 22:37 IST, December 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.