Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:23 IST, July 17th 2024

पेरिस ओलंपिक की तैयारी में लगे राफेल नडाल की आसान जीत

ओलंपिक की तैयारी में लगे राफेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे नॉर्डिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट लियो बोर्ग को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।

Rafael Nadal of Spain plays a backhand during his men's singles match against Leo Borg of Sweden, at the Nordea Open Tennis tournament in Bastad, Sweden | Image: AP

ओलंपिक की तैयारी में लगे राफेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर खेले जा रहे नॉर्डिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट के एकल के पहले दौर में स्वीडन के दिग्गज खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग के 21 वर्षीय बेटे लियो बोर्ग को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया।

नडाल ने मैच के बाद अपने 21 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी के बारे में कहा, ‘‘हमारे खेल के इतिहास के सबसे दिग्गज खिलाड़ी में से एक के बेटे के खिलाफ खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मुझे लगता है कि उसने अच्छा प्रदर्शन किया। उसके सामने अभी लंबा करियर है और मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं।’’ नडाल ने यहां 2005 में 19 वर्ष की उम्र में खिताब जीता था। उसके बाद वह इस टूर्नामेंट में पहली बार भाग ले रहे हैं।

ओलंपिक के दौरान टेनिस के मैच रोला गैरां में क्ले कोर्ट पर खेले जाएंगे और उसकी तैयारी के सिलसिले में ही नडाल इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। फ्रेंच ओपन के पहले दौर में बाहर होने के बाद नडाल ने पहली बार एकल मैच खेला। उनका अगला मुकाबला ब्रिटेन के कैमरन नोरी से होगा।

इसे भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान को गोलियों से भूना, दिल दहलाने वाली घटना

Updated 14:23 IST, July 17th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.