Published 21:47 IST, July 18th 2024
पेरिस ओलंपिक के दौरान प्रणय के ट्रेनर का खर्चा उठाएगा MOC, क्या है प्रावधान?
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। भारतीय एथलीटों की तैयारियां तेज हैं। इस बीच जानकारी आई है कि एचएस प्रणय के ट्रेनर का खर्चा MOC उठाएगा।
- खेल
- 1 min read
खेल मंत्रालय (Sports Ministry) के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने ओलंपिक जाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय के पेरिस में रहने के दौरान उनके ट्रेनर रोहन जॉर्ज मैथ्यूज का खर्च उठाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मैथ्यूज के हवाई किराए, रहने-खाने, दैनिक शुल्क, वीजा शुल्क, स्थानीय परिवहन और चिकित्सा व्यय जैसे विविध खर्चों का वित्तपोषण किया जाएगा। प्रणय और लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की पुरुष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रणय के अलावा एमओसी ने एथलीट विकास सिंह, सूरज पंवार, अंकिता ध्यानी, सर्वेश कुशारे और निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरुका के ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के लिए विभिन्न उपकरणों की खरीद में सहायता के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।
MOC ने भारतीय राइफल निशानेबाज रुद्रांक्ष पाटिल के सर्बिया में 50 मीटर थ्री पोजीशन स्पर्धा की 20 दिन की ट्रेनिंग के लिए वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। रुद्रांक्ष ने 50 मीटर थ्री पोजीशन स्पर्धा के साथ-साथ 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के लिए भी ट्रेनिंग शुरू कर दिया है। वह सर्बिया में 2020 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सेबिक मिलेंको के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करेंगे।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 21:47 IST, July 18th 2024