Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 19:11 IST, July 18th 2024

'पेरिस में गोल्ड जीतने के लिए…', स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने बताया प्लान

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने आगामी पेरिस ओलंपिक को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुए कहा कि वो गोल्ड मेडल जीतने को लेकर बेताब हैं।

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक को लेकर बताया प्लान | Image: PTI-File

Paris Olympics 2024: स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू (PV Sindhu) आगामी पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने को लेकर बेताब हैं। सिंधू ने अपनी तैयारी के बारे में बताते हुए कहा कि वो पेरिस में तीसरा व्यक्तिगत ओलंपिक पदक (Olympic Medal) जीतने वाली पहली भारतीय बनने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी, जिसके लिए वो अतीत के अनुभव से फायदा उठाना चाहेंगी।

सिंधू की निगाहें आगामी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर लगी हैं, जिससे वो इतिहास रच सकती हैं, क्योंकि उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक (Rio Olympics 2016) में सिल्वर और 2020 टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

‘जियो सिनेमा’ के ‘द ड्रीमर्स’ पर बातचीत के दौरान सिंधू ने पेरिस में इतिहास रचने पर ध्यान लगाने के बारे में बात की। हालांकि इस भारतीय स्टार के लिए ये काफी मुश्किल होगा।

गोल्ड मेडल को लेकर क्या बोंली सिंधू?

सिंधू ने कहा- 

पेरिस में तीसरा पदक जीतने के बारे में सोचने की बात निश्चित रूप से मुझे प्रेरित करती है और मैं गोल्ड मेडल जीतने के लिए अथक प्रयास करूंगी। मेरे लिए ओलंपिक ऐसे खेल हैं जिसमें मैं अपना 200 प्रतिशत देती हूं। ये सफर 2016 में और 2020 में शानदार रहा है, जिसमें काफी अथक प्रयास रहे और ऐसे पल रहे जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। पेरिस 2024 के लिए तैयारी नई शुरूआत है और कुछ भी हो, मुझे अपना शत प्रतिशत देना होगा। 

ओवरकॉन्फिडेंट नहीं हैं सिंधू

वर्ल्ड रैंकिंग की शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल सिंधू ने कहा- 

ओलंपिक में पिछले प्रदर्शन का काफी अनुभव मेरे पास है, जिससे मैं पेरिस 2024 में मदद लूंगी, लेकिन मैं पदकों के बारे में सोच सोचकर अतिआत्मविश्वासी नहीं होना चाहती। मुझे उम्मीद है कि मैं देश की उम्मीदों को पूरा कर सकती हूं और तीसरा पदक जीत सकती हूं, क्योंकि लगातार तीन पदक जीतना हंसी मजाक का खेल नहीं है। मेरी सोच स्वर्ण पदक जीतने पर लगी है जिससे मेरा मनोबल बढ़ा हुआ है। 

सिंधू ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक की तैयारियों के बारे में लंबी बातचीत की। उन्होंने कहा- 

मेरे तैयारियां कड़ी मेहनत करने पर लगी हैं। ओलंपिक में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है और सभी खिलाड़ी अपने शिखर पर होते हैं। दुनिया की शीर्ष 10 से 15 खिलाड़ियों का स्तर समान ही होता है जिसमें आन से यंग, अकाने यामागुची, कैरोलिना मारिन और ताई जु यिंग शामिल हैं। ओलंपिक में कोई भी अंक आराम से नहीं मिलता जिससे हर अंक के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है। ओलंपिक में कुछ भी हो सकता है, एक छोटी सी गलती सबकुछ बदल सकती है। 

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधू ने कहा कि वो बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें मेंटोर के तौर पर भारतीय बैडमिंटन के महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की मदद मिल रही है जो 1980 के आल इंग्लैंड चैम्पियन हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हमारी नयी टीम है जिसमें प्रकाश पादुकोण सर उनके मेंटॉर हैं और ऑगस ड्वी सेंटोसो नए कोच हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी चीज ‘परफेक्ट’ करने का अभ्यास कर रहे हैं। वो भाग्यशाली हैं कि प्रकाश सर उनके साथ हैं और उनकी यात्रा का हिस्सा हैं। सिंधू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका सहयोग उन्हें गोल्ड मेडल दिलाने में मदद करेगा। 

ये भी पढ़ें- T20 छोड़िए 'टेस्ट' में हो गया बड़ा कमाल, रेड बॉल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ये काम

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:11 IST, July 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.