Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:27 IST, April 17th 2024

बेइज्जती भूलकर वापसी करेंगे सुनील नारायण? T20 वर्ल्ड कप से पहले गिड़गिड़ाया वेस्टइंडीज का कप्तान

WI कप्तान रोवमैन पॉवैल ने कहा कि नारायण को इस साल के टी20 वर्ल़्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से वापसी करने के लिए मनाने की कोशिशें की जा रही है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
WI Captain Rovman powell and Sunil Narine | Image: IPLT20.com/ BCCI

KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर के एक खिलाड़ी ने वो कारनामा कर दिखाया जिसकी किसी को भी उम्मीद नही थी। केकेआर के सुनील नारायण ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल इतिहास की पहली सेंचुरी जड़ी।

सुनील नारायण की बेहतरीन फॉर्म को देखकर वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवैल ने कहा कि नारायण को इस साल के टी20 वर्ल़्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से वापसी करने के लिए मनाने की कोशिशें की जा रही है। लेकिन उन्होंने अब तक उन सभी लोगों के नंबर को ‘ब्लॉक’ कर दिया है जिन्होंने उनसे बात करने की कोशिश की है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुनील नारायण को मनाने में जुटी वेस्टइंडीज

अगले महीने 36 साल के होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नारायण ने दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टी20 लीग पर ध्यान देने के लिए पिछले साल यानी 2023 नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 मैच खेला था। लेकिन आईपीएल 2024 में सुनील नारायण की बल्ले और गेंद से शानदार फॉर्म को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और मैनेजमेंट उन्हें मनाने में लग गई है।

Sunil Narine: IPLT20.com/ BCCI

वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी अलग-अलग लीग खेलते हैं

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के पास इतना पैसा नही है कि वे अपने खिलाड़ियों को अच्छे से पैसे दे पाए। इस वजह से क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, डैरेन सैमी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी टीम के लिए खेलते हुए कम नजर आते हैं। इसकी जगह वे साल भर अलग-अलग लीगों में क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। अब भी कई वेस्टइंडीज के खिलाड़ी यही करते हैं।

सुनील नारायण ने खेली शतकीय पारी

राजस्थान रॉयल्स के रोवमैन पॉवैल ने कहा, ‘पिछले 12 महीनों से मैं उसके कानों में ये बात डाल रहा हूं, उसने सभी को ब्लॉक कर दिया है। (कीरोन) पोलार्ड, (ड्वेन) ब्रावो, (निकोलस) पूरन से पूछा, उम्मीद है कि टीम का चयन करने से पहले वे उसे मना लेंगे।’ सुनील नारायण ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में ओपनिंग करते हुए 56 गेंद में 109 रन बनाए। हालांकि सुनाल की ये पारी उस वक्त खराब हो गई जब राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने भी नाबाद 109 रनों की पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। 

यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह को लेकर बड़ी गलती कर रही KKR? ऐसा ही रहा तो वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर, जानें वजह - Republic Bharat
 

अपडेटेड 17:19 IST, April 17th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: