Published 14:58 IST, April 15th 2024

शिवम दुबे के खिलाफ स्पिनर्स लाने से डरती हैं टीमें, CSK के कोच का बड़ा बयान

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच ने कहा कि टीमें शिवम दुबे के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल करने से ‘डरती’ हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Shivam Dube once again scored a quickfire knock for CSK. He scored 28 runs in 18 balls. | Image: BCCI
Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एरिक सिमंस ने कहा है कि ऑलराउंडर शिवम दुबे में मैचों को नियंत्रित करने की क्षमता है और टीमें उनके खिलाफ स्पिन गेंदबाजों का इस्तेमाल करने से ‘डरती’ हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे ने रविवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 38 गेंद में नाबाद 66 रन बनाए और अपनी टीम की 20 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मुंबई ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन आठवें ओवर के बाद अपने स्पिनरों को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया। दुबे ने स्पिनर की सिर्फ एक गेंद का सामना किया और वह गेंद श्रेयस गोपाल की थी। सिमंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब वह (दुबे) आता है तो वे (विरोध टीमें) स्पिनरों को हटा देते हैं (और) वे तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराते हैं। वह इसमें और अधिक प्रभावी हो गया है। लेकिन उन्होंने बाकी मैच में दोबारा स्पिन गेंदबाजी नहीं की क्योंकि वह विकेट पर था।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह इस बारे में है कि आप मैच को कैसे नियंत्रित करते हैं और उसके जैसा कोई व्यक्ति इसे नियंत्रित कर सकता है क्योंकि वे अब स्पिन गेंदबाजी नहीं कर सकते। वे ऐसा नहीं करना चाहते। वे डरे हुए हैं। तेज गेंदबाजी के खिलाफ प्रभावी होने की उसकी क्षमता उसके लिए बहुत फायदेमंद स्थिति बन गई है।’’

इसे भी पढ़ें: रोहित के साथ ही क्यों? CSK से हार के बाद टूटे हिटमैन, इमोशनल कर देगा मैच के बाद का ये वीडियो

Advertisement

14:58 IST, April 15th 2024