Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:18 IST, May 11th 2024

IPL 2024: इंग्लैंड के बाद अब इन देशों ने दिया आईपीएल टीमों को झटका, कैसे बिगाड़ा खेल?

IPL 2024 सीजन अब नॉकआउट की ओर बढ़ रहा है। प्लेऑफ में जगह के लिए टीमें दम लगा रही हैं, लेकिन इस बीच IPL टीमों को बड़ा झटका लगा है।

Reported by: DINESH BEDI
इंग्लैंड के बाद इन देशों ने IPL टीमों को दिया झटका | Image: IPL

IPL 2024: दुनिया के सबसे क्रिकेट इवेंट वर्ल्ड कप के आगाज में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। भारत में इस वक्त IPL चल रहा है और इसके खत्म होने के ठीक बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के दिन नजदीक आ रहे हैं तो वहीं IPL का कारवां प्लेऑफ की ओर बढ़ रहा है।

IPL 2024 सीजन अब अपने रोमांचक मोड़ पर है। नॉकआउट चरण की शुरुआत में चंद दिन बाकी हैं, लेकिन इस बीच कुछ IPL टीमों के लिए बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड (England) के बाद अब दो और देशों ने IPL टीमों को बड़ा झटका दिया है। इन देशों ने IPL टीमों का खेल कैसे बिगाड़ा है, आइए बताते हैं।

IPL प्लेऑफ के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे ये खिलाड़ी

इंग्लैंड के बाद अब साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने IPL फ्रेंचाइजियों को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम आगामी 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी, जहां वो 3 मैचों की T20 सीरीज खेलेगी। परेशानी की बात ये है कि ये तीन T20 मैच 23, 25 और 26 मई को खेले जाएंगे और इसी वक्त IPL के नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। 

IPL नॉकआउट चरण का शेड्यूल

IPL 2024 के नॉकआउट चरण की बात करें तो ये 21 मई को शुरू होगा। इस दिन क्वालीफायर 1 खेला जाएगा, जबकि 22 तारीख को एलिमिनेटर मुकाबला होगा। 24 मई को क्वालीफायर 2 खेला जाएगा और दो दिन बाद 26 मई को चेपॉक के मैदान पर फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में जो टीमें नॉकआउट में पहुंचेंगी और जिसमें साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी होंगे, उन्हें बड़ा नुकसान होगा। 

इन टीमों में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी 

IPL के मौजूदा सीजन में कई टीमों में साउथ अफ्रीकी और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं। खासतौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में भी इनकी मौजूदगी है। सबसे बात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की करते हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों की भरमार हैं। इतना ही नहीं इसकी प्लेइंग-11 में ही करीब 3 साउथ अफ्रीकी खेलते हैं। एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन और मार्को यान्सन, ये SRH का हिस्सा हैं। इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स में क्विंटन डी कॉक खेल रहें हैं, जो साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

इसके अलावा लखनऊ में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और शमर जोसेफ भी हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल हैं। दिल्ली कैपिटल्स में ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिक नोर्त्जे और लिजाड विलियम्स हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में आंद्रे रसल हैं। राजस्थान रॉयल्स, KKR और सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफिकेशन के बेहद करीब हैं। वहीं लखनऊ और दिल्ली भी दौड़ में बने हुए हैं। ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों की सेवा टीमों को नहीं मिलती है तो उनके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। 

बता दें कि साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड भी अपने खिलाड़ियों को प्लेऑफ के वक्त वापस बुलाने का ऐलान कर चुका है, क्योंकि इंग्लैंड को भी T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है। 

ये भी पढ़ें- भारत के इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में खत्म हो जाएगा टॉस का सिस्टम! जानें क्या है BCCI का प्लान

Updated 22:20 IST, May 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.