Published 23:23 IST, November 1st 2024
IPL Retention: पंजाब किंग्स ने किया रिटेन तो दहाड़े शशांक सिंह, बोले- मुझे टीम में...
पंजाब किंग्स ने आगामी IPL सीजन के लिए सिर्फ 2 खिलाड़ियों को टीम में रिटेन किया है, जिनमें से एक शशांक सिंह हैं।
Advertisement
IPL Retention: पंजाब किंग्स ने अगले IPL सत्र के लिए दो खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है और इनमें से एक शशांक सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वो 2025 में शानदार खेल दिखाकर टीम के मालिकों को साबित कर देंगे कि उनका फैसला सही था।
पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के लिए शशांक ने एक बेहतरीन ‘फिनिशर’ के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाये और टीम के शीर्ष रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे। शशांक ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी हैं यानी भारत के लिये अभी तक उन्होंने नहीं खेला है ।
Advertisement
पंजाब किंग्स की ओर से टीम में खिलाड़ियों को बरकरार रखने की घोषणा के बाद शशांक ने कहा-
मैं फ्रेंचाइजी का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से मौका दिया है और मुझ पर भरोसा दिखाया है। उन्होंने मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। अब मेरा काम है कि मैं उन्हें सही साबित करूं।
Advertisement
IPL 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) शशांक को उनके 20 लाख रुपये के ‘बेस प्राइस’ में खरीदा था, लेकिन फिर दावा किया कि ये एक गलती थी। बाद में टीम ने स्पष्ट किया कि भ्रम की स्थिति इसलिए पैदा हुई, क्योंकि नीलामी सूची में इसी नाम का एक और खिलाड़ी था।
छत्तीसगढ़ के इस क्रिकेटर ने फिर गुजरात टाइटन्स के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सिर्फ 29 गेंद पर नाबाद 61 रन बनाकर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘बतौर पेशेवर आपको अपना शत प्रतिशत देना होता है, तभी आप टीम में हो। पंजाब किंग्स और प्रशंसकों ने जिस तरह मुझ पर भरोसा दिखाया है तो अपने प्रदर्शन को दोगुना अच्छा करना मेरी जिम्मेदारी है ताकि हम चैम्पियनशिप खिताब के लिए दौड़ में पहुंच सकें। ’’
ये भी पढ़ें- IPL Retention: IPS अफसर के बेटे की चमकी किस्मत, गलती से टीम में हुआ शामिल; अब करोड़ों में हुआ रिटेन
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
23:23 IST, November 1st 2024