Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:21 IST, May 13th 2024

RCB का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ आसान, CSK को इतने अंतर से हराते ही सीट कन्फर्म! जानें समीकरण

RCB Playoffs Scenario: IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का विजय अभियान जारी है। RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को जिंदा रखा है।

Reported by: Ritesh Kumar
आईपीएल 2024 प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB | Image: ipl/bcci

RCB vs DC: IPL 2024 के दूसरे हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का विजय अभियान जारी है। रविवार को RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को जिंदा रखा है। इस जीत के बाद विराट कोहली की टीम ने पॉइंट्स टेबल पर जबरदस्त छलांग लगाई है और 13 मैचों में 12 अंक के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। RCB लीग स्टेज में अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। तमाम भारतीय फैंस की नजरें इस मुकाबले पर रहेगी क्योंकि प्लेऑफ की लिहाज से देखें तो ये मैच दोनों टीम के लिए काफी अहम है।

रविवार, 12 मई को आईपीएल 2024 में दो मुकाबला खेला गया। दिन के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी। ऋतुराज गायकवाड़ की टीम RR को 5 विकेट से शिकस्त देकर प्लेऑफ के करीब तो पहुंच चुकी है, लेकिन रात में RCB की जीत ने उन्हें ज्यादा जश्न मनाने का मौका नहीं दिया। RCB और CSK के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला 18 मई को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB?

RCB के लिए आईपीएल 2024 का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। शुरुआती 7 मैचों में 6 हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर कहो चुकी थी। इसके बाद टीम ने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव के साथ-साथ खेलने का अंदाज बदला और उनकी किस्मत भी बदल गई। अब आलम ये है कि प्लेऑफ में एंट्री से वो महज एक कदम दूर हैं।

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो RCB के 12 और CSK के 14 अंक हैं। दोनों टीमों के बीच 18 मई को मुकाबला होना है जो लीग स्टेज में दोनों का आखिरी मैच भी है। अगर रॉयल चैलेंजर्स ये मैच जीत जाती है तो वो 14 पॉइंट हासिल कर लेगी और चेन्नई के भी इतने ही अंक रह जाएंगे। अब मामला नेट रनरेट पर फंस जाएगा।

CSK की नेट रनरेट से आगे निकलने के लिए RCB को ये मैच 18 रन से जीतना होगा। यदि वो टारगेट का पीछा करते हैं तो अगर उन्हें 201 बनाना है तो उन्हें ये मैच 11 गेंद पहले खत्म करनी होगी। इस आंकड़े को देखकर ये कह सकते हैं कि आरसीबी की किस्मत अब लगभग उनके हाथ में है। हालांकि, उन्हें ये दुआ करनी होगी कि लखनऊ सुपर जायंट्स बाकी बचे दो मैचों में से कम से कम एक मुकाबला हार जाए।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराने के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताई चेपॉक पिच की विशेषता


 

Updated 07:21 IST, May 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.